by Ganesh_Kandpal
Jan. 3, 2022, 5:21 p.m.
[
461 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय पृथ्वीराज सिंह विश्व मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 एवं 22 आज का पहला प्री क्वार्टर फाइनल मैच जो कि खेला गया सुखातालऔर विंसम क्रिकेट क्लब के मध्य जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विंसम क्रिकेट क्लब ने 14 ओवर में 3 विकेट में 108 रन बनाए जिसमें तरुण 30 और दीपक ने 28 नॉट आउट रन बनाए सूखा ताल ग्वालियर की ओर से अनिल सोनू और अजय ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब में सूखा ताल वारियर्स 14 ओवर में 7 विकेट पर 92 रन ही बना पाई जिसमें गोविंद में 28 अजय और अंकित ने 14 14 रन बनाए बिंतन क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने दो दीपक कमलेश और भगवत ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया दूसरा में शीला माउंट नैनीताल और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेडस्ट्राइकर्स 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें महिपाल ने 21 और मनीष ने 19 रन बनाए शीला माउंट नैनीताल की ओर से सुधीर ने चार अंकुर में दो खिलाड़ी को आउट किया जवाब में शीला माउंट 12.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें राकेश ने नॉटआउट 36 और मनीष ने नॉटआउट 50 रनों की पारी खेलीकी एडिलेडस्ट्राइकर्स की ओर से अभिषेक ने एक विकेट लिया आज के मैच के निर्णायक मोहम्मद जावेद मोहम्मद बिलाल सतीश उपाध्याय और स्कोरर धीरज पांडे थे
Accident
अपने परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आई 5 वर्षीय बच्ची के सिर पर गिरा लोहे का उपकरण, गम्भीर रूप से घायल नैनीताल। नववर्ष का जश्न मनाने अपने माता पिता के साथ …
खबर पढ़ें
Accident
नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक और कार चालक ने महिला को टक्कर मार चोटिल कर दिया। इस दौरान महिला कुछ कर पाती की अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। ज्ञात हो कि …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.