by Ganesh_Kandpal
Oct. 15, 2022, 5:41 a.m.
[
281 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 के फाइनल में आज एचएफबी ,एनसीआर ने 2के मुकाबले 1गोल से नैनीताल को हराकर 2022 की विजेता बनी । एच एफ बी ,एनसीआर के तरफ से पूजा एवम शुभम ने गोल किए तथा नैनीताल के तरफ से प्रियंका बिष्ट ने एक गोल किया।मध्यांतर तक दोनो टीम एक एक गोल से बराबर रही ।आज की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने पुरुस्कार वितरण किया।विधायक ने नैनीताल हॉकी अकैडमी को खिलाड़ियों के किट हेतु विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा ।अध्यक्ष मुकेश जोशी एवम ओलंपियन राजेंद्र रावत ने विधायक सरिता आर्य को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया ।विशिष्ट अतिथि कुर्मांचल बैंक के चेयरमैन श्री विनय साह को पुष्पगुच्छ एवम प्रतीक चिन्ह दिया गया।कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ,प्रो ललित तिवारी ने किया। स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह की स्मृति में अनिता नैनीताल को सम्मानित किया गया तथा 2100 रुपया पुरुस्कार दिया गया ।
निर्णायक विकास पंत, अमित कुमार रहे। तकनीकी टेबल में गिरीश भट्ट, गंगा सागर, अनिल रावत मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, मुकेश जोशी मंटू, कैलाश बोरा आशू, मनोज साह, नरेन्द्र बिष्ट, डा मनोज बिष्ट गुड्डू , अतुल साह, आनंद मेहता एवं भारती साह जगदीश बावड़ी बिमल चौधरी , मुकुल जोशी प्रो डी एस बिष्ट बहादुर सिंह रावत रोहित साह डॉक्टर घनश्याम साह प्रो के बी मेलकानी राजेंद्र बिष्ट धर्मेंद्र शर्मा ,प्रीति डंगवाल ,श्रुति साह अतुल साह ,रमन दीप सिंह सहित हॉकी प्रेमी आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखंड विधानसभा में पूर्व में विधानसभा अध्यक्षों द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को सेवा से निकाले जाने का सरकार के निर्णय पर हाईकोर्ट की रोक लगा दी है। विधान…
खबर पढ़ेंमाननीय केंद्रीय रक्षा एव राज्य मंत्री/ सांसद श्री अजय भट्ट एव क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने संयुक्त रुप से संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को आलूखेत…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.