नैनीताल: स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 का उद्घाटन

by Ganesh_Kandpal

Feb. 3, 2023, 6:18 p.m. [ 284 | 0 | 1 ]
<<See All News



आज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सीस्पोर्ट्सक्लब नैनीताल द्वारा आयोजित, केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डा प्रमोद नैनवाल, अति विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल साह एवं विशिष्ट अतिथि प्राची आर्या शाखा प्रबंधक केनरा बैंक नैनीताल द्वारा सामूहिक रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने बताया की नैनीताल की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं मील का पत्थर साबित होंगी।
इस दौरान डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, हरीश भट्ट, मोहित आर्या, कमलेश ढौंडियाल, विकी राठोर, मोहित साह, मनोज जोशी, भूपेन्द्र बिष्ट, मंजू रौतेला, गजाला कमाल,
तारा राणा, मीनू बुधलाकोटी, तारा बोरा, रोहित भाटिया, सलमान अली, भगवत रावत, कैलाश रौतेला, अरुण कुमार, संजय कुमार, आयुष भंडारी आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला शेरवानी इलेवन एवं न्यू जनरेशन नैनीताल के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए शेरवानी इलेवन ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू जनरेशन नैनीताल की पारी 142 रनों पर सिमट गई। शेरवानी इलेवन ने शेरवानी 16 रनों से जीत दर्ज की।
शेरवानी इलेवन के विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अंपायर गोपाल गैड़ा, मनीष बिष्ट, स्कोरर धीरज पांडे, उद्घोषक नवीन पांडे और अनिल नेगी रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Education

कुमाऊ विश्वविद्यालय :‘बॉटनी फोर बीएससी स्टूडेंट ‘ पुस्तक का विम…

कुमाऊं विश्वविधालय में कुलपति प्रो एन के जोशी ने एस चांद एंड कंपनी न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशीत पुस्तक बॉटनी फोर बीएससी स्टूडेंट सेमेस्टर दो का विमोचन किया ।…

खबर पढ़ें
Card image cap Local

अफ़ज़ल हुसैन फौजी एनयूजे-आई नैनीताल के नगर अध्यक्ष बने

नैनीताल 03 फरवरी 2023, नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट-इंडिया उत्तराखंड के नैनीताल के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी ने एनयूजे-आई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार व कुमायूँ …

खबर पढ़ें