by Ganesh_Kandpal
Aug. 26, 2024, 8:09 p.m.
[
128 |
0
|
0
]
<<See All News
**नैनीताल:** जिमखाना नैनीताल और डीएसए नैनीताल द्वारा आयोजित, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल और कुमाऊँ मंडल विकास निगम के सहयोग से आयोजित प्रथम अंतर विद्यालय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज तीन रोमांचक मैच खेले गए।
**प्रथम मैच:** पहला मैच ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल और मोहनलाल बालिका विद्या मंदिर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑल सेंट्स व्हाइट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। दोनों गोल ऑल सेंट्स कॉलेज की नंदिनी बिष्ट ने किए, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
**दूसरा मैच:** दूसरा मैच ऑल सेंट्स कॉलेज रेड और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल के बीच खेला गया। इस मैच में ऑल सेंट्स कॉलेज रेड की टीम ने 5-0 से प्रभावशाली जीत हासिल की। खनक गुप्ता ने हैट्रिक करते हुए तीन गोल किए, जबकि गुरु दृष्टिकौर ने दो गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।
**अंतिम मैच:** अंतिम मैच सेंट मेरी कॉन्वेंट कॉलेज और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बीच हुआ, जिसमें सेंट मेरी कॉन्वेंट कॉलेज ने 4-2 से जीत दर्ज की। सेंट मेरी की यशस्वी, प्रणिका, और गरिमा ने क्रमशः एक, एक, और दो गोल किए, जबकि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की उमा बोरा ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए।
**आगामी मैच:** टूर्नामेंट के अगले दौर में कल तीन और मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ब्लू और सनवाल स्कूल के बीच होगा। दूसरा मैच ऑल सेंट्स कॉलेज रेड और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच होगा, जबकि तीसरा मैच भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड और अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल के बीच खेला जाएगा।
मैचों के दौरान डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया, उपाध्यक्ष बिशन सिंह मेहता, फुटबॉल सचिव एडवोकेट पवन खड़ायत, संतोष साह, सेंट जोसेफ के धर्मेंद्र शर्मा, ऑल सेंट्स के राजेंद्र जोशी, मोहनलाल बालिका विद्या मंदिर की पुष्पा दरम्वाल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के गोविंद सिंह बोरा, गोदावरी, दिव्या ढैला, हिमांशु सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का माहौल बेहद जोश और उत्साह से भरा हुआ था, जिसमें हर टीम ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
**पत्नी को वीडियो भेजने पर दोस्त को पीटा, नैनीताल में दिल्ली के पर्यटकों के बीच विवाद** नैनीताल में दिल्ली से घूमने आए चार दोस्तों के बीच एक वीडियो को ल…
खबर पढ़ें### **उत्तराखंड की डॉ. कुसुम शर्मा ने बाबा नीब करौरी महाराज पर लिखी पवित्र पुस्तक** **नैनीताल, उत्तराखंड**: नैनीताल निवासी डॉ. कुसुम शर्मा ने महान संत ब…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.