by Ganesh_Kandpal
Feb. 8, 2023, 9:23 p.m.
[
229 |
0
|
1
]
<<See All News
आज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित व केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड सरकार ऋतु खंडूरी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की। नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अल्का जीना, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, नगर अध्यक्ष भाजपा आनन्द बिष्ट ने विधनसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
आज प्रतियोगिता के दो नाक आउट मुकाबले खेले गए।
पहला मैच पत्रकार इलेवन और एरीज के मध्य खेला गया। पत्रकार इलेवन ने 17 ओवर में 131रन का लक्ष्य दिया। जिसे एरीज ने एक विकेट खोकर जीत लिया।
पत्रकार इलेवन के लिए बबलू ने 19 रन बनाए और दीवान ने एक विकेट लिया।
एरीज के लिए अमर ने 82, सौरभ ने 33 रन बनाए और करन एवं जगदीश ने दो– दो विकेट लिए।
दूसरा मैच शेरवानी बॉयज और पहाड़ी बॉयज के मध्य खेला गया। शेरवानी बॉयज ने 17 ओवर में 131 रन का लक्ष्य दिया जिसे पहाड़ी बॉयज ने 6 विकेट खोकर जीत लिया। शेरवानी बॉयज के लिए गौतम ने 35, नरेन्द्र ने 27 रन बनाए। नरेन्द्र और नीरज ने एक–एक विकेट लिए।
पहाड़ी बॉयज के लिए पान सिंह ने 51, दर्शन ने 19रन बनाए। यशपाल ने 4 और सूरज ने 3 विकेट लिए।
मैच के अंपायर गोपाल गैड़ा, मनीष बिष्ट, हिमांशु पाठक, मुहम्मद आदिल, धीरज पांडे रहे।
इस दोरान अविनाश उपाध्याय हरीश सिंह राणा, मोहित साह, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, करन सती एवं रोहित भाटिया मौजूद रहे। संचालन अनिल नेगी ने किया।
देहरादून। देहरादून शहर में बुधवार को पुलिस ने स्पा सेंटरों में व्यापक स्तर पर छापेमारी की। स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की शिकायत रहती ह…
खबर पढ़ेंकर्णप्रयाग के पास पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। एसडीआरएफ ने मलवे में दबे शव को बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आज …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.