by Ganesh_Kandpal
March 29, 2025, 8:09 p.m.
[
65 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल, ब्लू डायमंड द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए
आरबीएस नैनीताल बनाम कोप्स 11: आरबीएस ने 2 विकेट से दर्ज की जीत
कोप्स 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए। जवाब में आरबीएस नैनीताल की टीम ने 14.5 ओवरों में 2 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
• भूपेश मेहरा (आरबीएस) ने 39 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
• विवेक बिष्ट (आरबीएस) ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिससे उनकी टीम की जीत पक्की हो गई।
⸻
शेरवानी 11 बनाम लंका शायर: शेरवानी 11 ने 46 रनों से दर्ज की बड़ी जीत
शेरवानी 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए, जबकि लंका शायर की टीम सभी ओवर खेलकर 94 रन ही बना सकी।
• सलमान (शेरवानी 11) ने 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
• दिनेश सिंह (शेरवानी 11) ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
⸻
नैनीताल जू बनाम झील पार 11: खराब रोशनी के कारण मैच स्थगित, रोमांच बरकरार
नैनीताल जू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए। जवाब में झील पार की टीम 13 ओवरों में 87 रन बना चुकी थी, लेकिन खराब रोशनी के कारण मुकाबले को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
• अब झील पार 11 को 12 गेंदों में 10 रन बनाने होंगे।
• यह मुकाबला अगले दिन और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
नगर पालिका कर्मचारियों ने आवास खाली करने के नोटिस पर जताया विरोध पालिकाध्यक्ष का घेराव कर न्यूनतम किराए की मांग, आंदोलन की चेतावनी नैनीताल। नगर पाल…
खबर पढ़ेंऊधमसिंह नगर में दो सड़क हादसे: दंपती समेत तीन की मौत, कई घायल रुद्रपुर, 30 मार्च 2025 – ऊधमसिंह नगर जिले में शनिवार को हुए दो भीषण सड़क हादसों में एक …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.