by Ganesh_Kandpal
Oct. 13, 2022, 7:17 p.m.
[
234 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 के तीसरे दिन चार क्वार्टर फाइनल एवं उसके बाद दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। हल्द्वानी एवं भिलाई के मध्य मुकाबला पैनाल्टी सूट आऊट में 4–3 से हल्द्वानी ने जीता, नैनीताल एवं बिजनौर के मध्य मुकाबला 4–0 से नैनीताल ने जीता, एच एफ बी एन सी आर एवं मेरठ के मध्य मुकाबला पैनाल्टी सूट आऊट में 2–1 से एच एफ बी एन सी आर ने जीता, यमुनानगर एवं धनबाद के मध्य मुकाबला 2–1 से धनबाद ने जीता।
हल्द्वानी एवं एच एफ बी एन सी आर के मध्य पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4–2 से एच एफ बी एन सी आर ने जीता। नैनीताल एवं धनबाद के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पेनल्टी सूट आऊट में नैनीताल ने 3–0 जीता। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से नैनीताल एवं एच एफ बी एनसीआर के मध्य खेला जाएगा।
निर्णायक डा मनोज बिष्ट गुड्डू, मंजुल सनवाल, सौरभ पटवाल, विकास पंत, अमित कुमार रहे। तकनीकी विभाग में गिरीश भट्ट, गंगा सागर, अनिल रावत मौजूद रहे। उद्घोषक हेमंत बिष्ट एवं हरीश सिंह राणा रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, मुकेश जोशी मंटू, कैलाश बोरा आशू, मनोज साह, नरेन्द्र बिष्ट, अतुल साह, संजय गुप्ता,अनिल मेहता, सुदर्शन साह, राजेंद्र लाल साह, संजय गुप्ता, मोहित साह, गिरीश जोशी, धर्मेंद्र शर्मा, दीपक साह, गोधन बिष्ट, संजय कुमार कट्टी, विमल चौधरी एवं भारती साह आदि उपस्थित रहे।
जनपद के करीब-करीब पूरे पर्वतीय क्षेत्र की बिजली शुक्रवार को गुल रहेगी। विद्युत विभाग की ओर से इस संबंध में उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों में एसएमएस भी भेजे ग…
खबर पढ़ेंनैनीताल नगर पालिका में गुरुवार को ज़बरदस्त हंगामा हो गया। रंगकर्मियों के एक वर्ग ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा पर बीएम शाह ओपन एयर थि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.