by Ganesh_Kandpal
Dec. 14, 2021, 5:48 p.m.
[
337 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल जिमखाना एन्ड जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान मे आयोजित स्व.पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2021के अन्तर्गत आज का पहला मैच न्यू चैलेंजर्स और मार्निंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें टास जीतकर क्षेत्ररक्षण किया मार्निंग क्लब ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए न्यू चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर मे 7विकेट के नुक्सान पर 155 रन बनाये जिस मे सार्वधिक मनोज ने 47 गेंदो मे 51 रन और हिमांशु ने 31गेंदो मे 47 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया
मार्निंग क्लब की ओर से करन ने 4ओवर मे 29रन देकर 3 विकेट लिए आदित्य ने 4 ओवर मे 26 रन देकर 2 विकेट लिए जवाब में मार्निंग क्लब ने19.3ओवर मे सभी विकेट खो कर 152 रन ही बना सके जिसमें करन सती ने 34 गेदों मे 43 रन और आदित्य ने 25 गेदों 28 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया
न्यू चैलेंजर्स की ओर से दर्शन ने 3 और दीपक ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया
दिन का दूसरा मैचअसलोटर और ब्लैकमाम्बा के मध्य खेला गया जिसमे टास जीतकर बल्लेबाजी की ब्लैकमाम्बा ने 19.4 ओवर मे सभी विकेट खो कर 120 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक विकास ने52 गेंदो मे 41रन और विभोर ने 23 गेंदो मे25 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया,असोलटर की ओर से अभीषेक ने 3 और उमेश ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया जवाब मेअसोलटर ने16.4ओवर मे 7विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें सर्वाधिक उमेश ने 27 गेंदो मे नाबाद 52 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया
ब्लैकमाम्बा की ओर से राकेश, ऋशभ विभोर ने 2,2 विकेट लिए
मैच के अम्पायर विनय चौधरी, गोपाल गैडा.,विनित पाठक,सतीश उपाध्याय स्कोरर रितिक बिष्ट, धीरज पान्डे थे
कल का पहला मैच 8:30 पर व्यापार मन्डल मल्लीताल और ए.एस.बी और दुसरा मैच दिन में 11:30 पर रोहणी 11और ड्रीम 11के मध्य खेला जायेगा
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी होने वाली रैली के लिए कुमाऊं में हल्द्वानी को चुना है हल्द्वानी में आगामी 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नर…
खबर पढ़ेंदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पाँचवी बार उत्तराखंड पहुँचे इस दौरान काशीपुर में उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा आम आदमी क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.