युवाएकता मंच , माउंट वॉरीयर और वी विहान ने मैच जीते

by Ganesh_Kandpal

March 20, 2024, 7:22 p.m. [ 385 | 0 | 0 ]
<<See All News



आज डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता के तीन प्री क्वार्टर मुक़ाबले खेले गए ।
पहला मुकाबला युवा एकता मंच भवाली एवं माउंट क्रिकेटर्स के बीच में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा एकता मंच ने 138 रनों का लक्ष्य रखा। निर्धारित ओवरों में माउंट क्रिकेटर्स लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई और रोमांचक मुकाबले में युवा एकता मंच भवाली ने जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला मॉर्निंग क्लब एवं वी विहान के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉर्निंग क्लब ने 123 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अंतिम गेंद पर 6 रन बनाकर वी विहान की टीम ने मैच में जीत दर्ज की।
तीसरा मुकाबला लंका शायर एवं माउंटेन वॉरियर्स के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका शायर की टीम केवल 87 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए माउंटेन वॉरियर ने केवल 8 ओवर में आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और मैच में जीत दर्ज की।
अंपायर मोहित रौतेला, सौरभ रावत, संजय बर्गली, विवेक बिष्ट, सैय्यद रियान रहे। स्कोरर मोहित बिष्ट एवं नवीन पांडे रहे। अभिषेक आर्या थर्ड अंपायर की भूमिका में रहे।
इस दौरान मोहित आर्या, हरीश राणा, मोहित साह, शशांक कपकोटी, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, कैलाश आर्या, मोहित साह उपस्थित रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

बारापत्थर के ट्रक पलटा, ट्रक चालक घायल

नैनीताल के समीप बारापत्थर कालाढूंगी रोड पर पत्थरों से भरा एक डंपर ओवरलोड होने के चलते पलट गया। इस दौरान ड्राइवर चोटिल हो गया जानकारी के अनुसार बारापत्थर…

खबर पढ़ें
Card image cap Education

३० अप्रैल को आएगा उत्तराखण्ड बोर्ड का रिज़ल्ट

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड ने परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है…

खबर पढ़ें