by Ganesh_Kandpal
Aug. 24, 2024, 9:01 p.m.
[
515 |
0
|
0
]
<<See All News
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के सहयोग से डीएसए (जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन) द्वारा आयोजित प्रथम अंतरविद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें बेटियों को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं, जो एक ऐतिहासिक पहल है, क्योंकि यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है।
शनिवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि ऑल साइंस कॉलेज की प्रधानाचार्य किरण जरमाया और समाजसेवी गीता साह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
#### दिन के मैचों का रोमांचक प्रदर्शन
**पहला मुकाबला** एम.एल. साह बालिका विद्या मंदिर और सनवाल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें सनवाल स्कूल ने कड़ा मुकाबला करते हुए 1-0 से जीत दर्ज की। **दूसरे मैच** में सेंट मेरी कॉलेज और ऑल सेंट्स स्कूल की टीमों ने आमना-सामना किया, जिसमें ऑल सेंट्स स्कूल ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की। **दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला** सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और सेंट जॉन्स स्कूल के बीच हुआ, जिसमें सैनिक स्कूल ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7-0 से जीत दर्ज की।
सेंट जॉन्स स्कूल की छोटी छात्राओं ने भी मैदान पर अपने उत्कृष्ट खेल से दर्शकों का मन मोह लिया, हालांकि उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
#### टूर्नामेंट में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी शामिल थे, जिनमें अनिल गढ़िया, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व डीएसए के उपाध्यक्ष बिशन सिंह मेहता, फुटबॉल सचिव पवन खनायत, पूर्व महासचिव घनश्याम लाल साह, प्रो. डीएस बिष्ट, संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट, हरीश जोशी, संतोष साह, दीपा पांडे, ज्योति ढोढ़ीयाल, कोच गोविंद सिंह बोरा, डॉ. रेनू बिष्ट, मीनाक्षी बिष्ट, डॉ. नीलम जोशी, अवंतिका गुप्ता, गीतिका नेगी, दिव्या ढेला, भावना साह, डॉ. प्रह्लाद, महेश, सागर सिंह, चंद्रप्रकाश, डॉ. मनोज बिष्ट, रेनू, सरिता त्रिपाठी, और तन्नू सिंह आदि मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में…
खबर पढ़ेंशिरडी साई मंदिर, नैनीताल में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मल्लीताल, नैनीताल स्थित शिरडी साई मंदिर में 27 अगस्त 2024, मंगलवार को स्थापना दिवस समारोह…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.