by Ganesh_Kandpal
Dec. 24, 2024, 5:13 p.m.
[
482 |
0
|
0
]
<<See All News
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा, 26 दिसंबर से हल्द्वानी से शुरू होगी मशाल यात्रा
हल्द्वानी, 24 दिसंबर 2024
डीएम वंदना सिंह ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर जनता को जोड़ने के लिए आधिकारिक मशाल यात्रा 26 दिसंबर को हल्द्वानी से शुरू होगी। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे की संभावना है।
मशाल यात्रा और सांस्कृतिक रोड शो
• यह मशाल यात्रा हल्द्वानी से शुरू होकर राज्य के सभी 13 जिलों से गुजरेगी।
• जनता को खेलों से जोड़ने के लिए शहीद पार्क से मिनी स्टेडियम तक सांस्कृतिक रोड शो आयोजित होगा। इस रोड शो में पहाड़ी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी।
• राष्ट्रीय खेलों का शुभांकर “मौली” इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा।
• युवाओं और जनता को प्रेरित करने के लिए जगह-जगह सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे।
खेलों का आयोजन और कार्यक्रम
• तिथियां:
• 25 जनवरी से 8 फरवरी तक विभिन्न खेलों का आयोजन होगा।
• समापन समारोह 14 फरवरी 2024 को होगा।
• खेलों की सूची:
• ट्रायथलॉन, खो-खो, तैराकी, फुटबॉल, ताइक्वांडो, मॉडल पेंटाथलोन, फेंसिंग और साइक्लिंग (एमटीबी)।
• आयोजन स्थल:
• इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौलापार।
• साइक्लिंग का आयोजन सातताल में होगा।
अधिकारियों को निर्देश
• एसडीएम परितोष वर्मा को स्टेडियम कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
• नगर आयुक्त ऋचा सिंह को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
• खेल और स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल एंबुलेंस और आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश।
समन्वय और सतर्कता पर जोर
डीएम ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजय नाथ, खेल उप निदेशक राशिदा सिद्दीकी, और जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत भी उपस्थित रहे।
Public_Interest
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का सघन अभियान रामनगर में 172 पव्वे शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार नैनीताल, 24 दिसंबर 2024: जिलाधिकारी नैनीताल और जिला…
खबर पढ़ें
Public_Interest
रमा भट्ट ने भी सैनिक स्कूल वार्ड से ठोका दावा सैनिक स्कूल वार्ड से सभासद पद के लिए समाजसेवी रमा भट्ट ने चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अपन…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.