by Ganesh_Kandpal
Jan. 10, 2025, 6:26 p.m.
[
503 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में विकास कार्यों का निरीक्षण: जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना ने ठंडी सड़क और तल्लीताल बाजार में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
ठंडी सड़क पर सुरक्षात्मक कार्य
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा ठंडी सड़क पर किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण किया और मार्च तक इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण द्वारा रेलिंग और पर्यटन विभाग द्वारा लाइटिंग कार्य में आ रही समस्याओं का समाधान कर कार्य तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।
तल्लीताल बाजार में सौंदर्यीकरण
तल्लीताल बाजार में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आरईएस और यूपीसीएल के अधिकारियों को मुख्य द्वार पर लाइटिंग व्यवस्था के निर्देश दिए। यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र पूरा कर फिनिशिंग के निर्देश भी दिए गए।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए मैपिंग
अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी को तल्लीताल स्थित पोस्ट ऑफिस से बस स्टैंड तक की मैपिंग करने को कहा गया, ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए पिक अप और ड्रॉप की सुचारू व्यवस्था बनाई जा सके।
पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास
जिलाधिकारी ने नैनीताल में शटल सेवा शुरू करने और टैक्सी एवं बाइक के लिए पार्किंग की व्यवस्था पर काम करने के निर्देश दिए। व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों के सुझावों के आधार पर योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
स्थानीय व्यापारियों से फीडबैक
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यापारियों से बातचीत कर चल रहे कार्यों पर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने नगर पालिका द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने के प्रस्ताव और बाइक टैक्सी के लिए SOP की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी।
इस निरीक्षण में सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी नैनीताल, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अधिशासी अधिकारी नैनीताल और विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कचरे से ग्राफीन तक: प्रो. नंद गोपाल साहू का प्रेरक व्याख्यान नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर (KUIIC) और डायरेक्टोरेट ऑफ विजिट…
खबर पढ़ेंनैनी झील के पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान, बाबा नीम करौली महाराज की मूर्ति की भी होगी प्राण प्रतिष्ठा नैनी झील के किनारे स्थित ऐ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.