टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में भीषण आपदा: 63 साल पुराना पुल बहा, मंदिरों में मलबा घुसा

by Ganesh_Kandpal

Sept. 16, 2025, 4:25 p.m. [ 516 | 0 | 0 ]
<<See All News



टपकेश्वर महादेव क्षेत्र में भीषण आपदा: 63 साल पुराना पुल बहा, मंदिरों में मलबा घुसा

देहरादून। पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र सोमवार को अति वृष्टि और प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारी बारिश से आए सैलाब ने आसपास के धार्मिक स्थलों और संपर्क मार्गों को भारी नुकसान पहुँचाया।

सबसे बड़ा नुकसान 1962 में गोरखा रेजिमेंट द्वारा निर्मित लगभग 63 साल पुराने पुल को हुआ, जो माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, संतोषी माता मंदिर, केंद्रीय विद्यालय वीरपुर का बैक गेट और आर्मी कैंट को जोड़ता था। पुल बह जाने से पूरा इलाका बाहरी दुनिया से कट गया है।

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर के अंदर टनों मलबा घुस गया और रेलिंग समेत कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि मंदिर परिसर में स्थापित श्री हनुमान जी, श्री राम दरबार, श्री लक्ष्मी नारायण, शनि महाराज और गोवर्धन पर्वत उठाते भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप सुरक्षित हैं। पिंडियों और मुख्य मूर्तियों को कोई क्षति नहीं पहुँची है।

मंदिर के मुख्य पुजारी योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 सितम्बर से आरंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि पूजा-अनुष्ठान के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु फिलहाल अस्थायी पुल का निर्माण आवश्यक है।

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि नवरात्रि के दौरान भक्त बिना बाधा दर्शन कर सकें।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

रानीबाग–ज्योलिकोट एनएच की जर्जर हालत पर जिलाधिकारी का सख्त रुख…

रानीबाग–ज्योलिकोट एनएच की जर्जर हालत पर जिलाधिकारी का सख्त रुख, ठेकेदार व अफसरों पर मुकदमे के आदेश नैनीताल, 16 सितंबर जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार क…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

ग्राम बजूँन-दूदिला तोक में मलबा का कहर, दोमंजिला मकान समेत …

ग्राम बजूँन-दूदिला चेक में मलबा का कहर, दोमंजिला मकान समेत 20 नाली खेत दबे नैनीताल। ग्राम बजूँन तोक दूदिला में अधोडा–गैरीखेत–अकशु मोटरमार्ग का मलबा …

खबर पढ़ें