उत्तराखंड में शुष्क मौसम, 29 नवंबर से मौसम बदलने की संभावना

by Ganesh_Kandpal

Nov. 27, 2024, 9:19 a.m. [ 493 | 0 | 0 ]
<<See All News



उत्तराखंड में शुष्क मौसम, 29 नवंबर से मौसम बदलने की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड के अधिकांश जनपद इन दिनों शुष्क मौसम की चपेट में हैं, जबकि कुछ इलाकों में कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य में हल्की बारिश और ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौजूदा स्थिति

प्रदेश में अक्टूबर और नवंबर के महीनों में बारिश नहीं हुई। देहरादून सहित 5 जिलों में तो एक भी बूंद नहीं बरसी, जबकि कहीं-कहीं मामूली बूंदाबांदी देखी गई। बारिश की कमी के कारण दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक है, और ठंड का असर केवल सुबह और शाम तक सीमित है।

कोहरे और पाले का असर

मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है, वहीं पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने से ठंड का असर बढ़ा है। दैनिक तापमान में भारी अंतर के चलते बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर असर पड़ रहा है।

आगामी पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में शुष्क मौसम बना रहेगा। 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के हिमालयी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हल्की बारिश की संभावना के साथ तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने के आसार हैं।

सावधानी की आवश्यकता

• बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
• मौसम में अचानक बदलाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
• मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के चलते यात्रा में सतर्कता बरतें।

उत्तराखंड में लंबे समय तक शुष्क मौसम से कृषि और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी करने की सलाह दी है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

तल्लीताल में तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग ने शुरू की गश्त

तल्लीताल में तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग ने शुरू की गश्त नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में तेंदुए की लगातार आवाजाही से लोग दहशत में हैं। बीते एक …

खबर पढ़ें
Card image cap Politics

केदारनाथ उपचुनाव: मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व और संगठन के कुशल…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की जीत का श्रेय देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने उनके नेतृत्व और जनसमर्थन की सराहना की। देह…

खबर पढ़ें