by Ganesh_Kandpal
Oct. 7, 2024, 12:37 p.m.
[
397 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में लेक सिटी क्लब की डांडिया नाइट ने मचाई धूम, मीनाक्षी बनीं डांडिया क्वीन
लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा डीएसए बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित “हैप्पी होम डांडिया नाइट” ने शहर में धूम मचा दी। इस कार्यक्रम में करीब 500 महिला और पुरुषों ने भाग लिया। महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिसमें “मेरी चूनर उड़ उड़ जाए”, “मैंने पायल जो छनकाई”, “रंगीला तारा”, “पंखुला रे” और “कमरिया थारो कमरिया” जैसे गीतों पर शानदार नृत्य किया। दर्शक इन गीतों पर झूम उठे।
कार्यक्रम का उद्घाटन हैप्पी होम के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह नेगी, डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया, और एसडीएल इंटर कॉलेज की प्रवक्ता बबीता पंत ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सीमा जोशी और इशा शाह थे।
प्रतियोगिता में मीनाक्षी आर्य को “डांडिया क्वीन” का खिताब दिया गया। अन्य विजेताओं में ज्योति नौला (हल्द्वानी) ने प्रथम स्थान, कुनिका बिष्ट ने द्वितीय और संस्कृति पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशेष श्रेणियों में भी पुरस्कार दिए गए:
• बेस्ट परफॉर्मेंस: मोनिका पांडे
• बेस्ट स्टेप: सुरभि मिश्रा
• बेस्ट कॉस्ट्यूम: रश्मि शिराला
• बेस्ट अटायर: मिनी जोशी
• बेस्ट विजुअल: दीपा बिष्ट
• बेस्ट डांस एनर्जी: रश्मि
• बेस्ट ज्वैलरी: आकांक्षा शाह
विशेष पुरस्कार रंजना बिष्ट, दिव्या शाह, सनाया सारंग, और कूपन नंबर 178 के धारक को दिया गया। प्रतियोगिता में 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल , सचिवा दीपा पांडे, और कार्यक्रम संयोजक रानी शाह सहित कई अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।
: 68वां सर्वजनिन दुर्गा पूजा महोत्सव सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष भी 68वां दुर्गा पूजा महोत्सव अत्यंत धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया कल से १२ अक्ट…
खबर पढ़ेंनैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांड…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.