नैनीताल में डांडिया की धूम, ज्योति भट्ट बनी डांडिया क्वीन

by Ganesh_Kandpal

Oct. 21, 2023, 1:42 p.m. [ 393 | 0 | 0 ]
<<See All News



सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा डांडिया नाइट की नगर में धूम रही। प्रतियोगिता में पहली बार 500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता स्थल दशकों से खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष अमिता लोहनी, कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी सिंह अटवाल ने किया। प्रतियोगिता डांडिया नाइट 6 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चली ।प्रतियोगिता में ज्योति भट्ट को डांडिया क्वीन चुना गया, जबकि सब जूनियर में नंदा देवी शाह, और जूनियर वर्ग में अदिति रावत विजय रही। बेस्ट ड्रेस का किताब मीनाक्षी को दिया गया साथ ही द्वितीय पुरस्कार संस्कृति पांडे को दिया गया ।इसके अलावा साक्षी शर्मा, दुर्गांसा जैन ,स्तुति बोरा ,रश्मि शिरोला, वर्तिका भट्ट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया विभिन्न वर्गों में 45 पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सदस्यों द्वारा डांडिया नृत्य द्वारा किया गया । कोरियोग्राफर कनिका रावत के साथ कंचन जोशी, रानी शाह, तुसी शाह, ज्योति ढोंडियाल, गीता साह, सविता कुलौरा ,लीला राज ,सीमा सेठ, सरिता त्रिपाठी ,दीपा पांडे, रमा भट्ट, प्रेमाधिकारी ,दीपिका बिनवाल, के द्वारा ओ मां शेरावाली में नृत्य किया गया। प्रतिभागियों ने मेरी चूनर उड़ उड़ जाए ,पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, ढोल बाजे आदि गानों पर आकर्षक डांडिया नृत्य किया, और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विधायक सरिता आर्या ने कहा लेक सिटी वेलफेयर क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की उन्होंने क्लब के द्वारा शहर में बढ़-चढ़कर कार्य करने की सराहना की, बेला तोलिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो गुजरात का डांडिया नृत्य नैनीताल में उमड आया है। कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी सिंह ने कहा कि अगली बार इसे और अधिक भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दुर्गा पूजा सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि डांडिया नाइट में जिस प्रकार से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया अगले वर्ष इसे और बेहतरीन करने का प्रयास किया जाएगा। अमिता लोहनी ने महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की, इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी हेमा भट्ट, मंजू बिष्ट, जीवंती भट्ट ,विनीत पांडे ,आभा शाह, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, रेखा जोशी ,कविता त्रिपाठी, दया कुंवर, सोनू शाह ,दीपा रौतेला ,प्रगति जैन, मधुमिता, अमित शाह, आशा पांडे, तनु सिंह, कविता गंगोला, सुरेश चौधरी, सी के दास आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Sport

डी एस बी परिसर परिसर नैनीताल ने पीजी कॉलेज रामनगर को हराकर…

कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फ़ुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता के आज फ़ाइनल अवसर पर DSB परिसर नैनीताल ने PG कॉलेज रामनगर के बीच खेले गए रोमांचक मुक़ाबले मे…

खबर पढ़ें
Card image cap Accident

तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रहे टेम्पो में टक्कर मारी, हादस…

बाजपुर के दोराहा यूपी बॉर्डर पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रहे टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो महि…

खबर पढ़ें