by Ganesh_Kandpal
Oct. 29, 2023, 6:11 p.m.
[
291 |
0
|
0
]
<<See All News
पुलिस ने मुख्य चौराहे में आईपी कैमरे लगा दिए हैं। आठ सबसे व्यस्त
चौराह-तिराहों को लाउडस्पीकर से लैस कर दिया है पुलिस कंट्रोल रूम
से सीधे इसकी निगरानी की जाएगी निगरानी के दौरान नियमों का
उल्लघंन करने वाले लोगों का कैमरों की मदद से चालान भी काटा जाएगा। दिवाली के बाद पुलिस चालानी कार्रवाई शुरू करेगी। हल्द्वानी शहर में लगातार ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है। आबादी बढ़ने के कारण क्राइम का ग्राफ बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने शहर में 100 सीसीटीवी लगा दिए हैं। उधर आठ जगह पब्लिक अनाउंस सिस्टम भी लगाए हैं। इसके लिए बहुउद्देशीय भवन में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है। कमांड एंड कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी भी लगा दी गई हैपुलिस 24 घंटे इसकी निगरानी कर रही हैपब्लिक एनाउंस सिस्टम से लगातार पुलिस ट्रैफिक नियंत्रित कर रही हैदिवाली बाद पुलिस ऑनलाइन चालान भी करने जा रही है। अब नई व्यवस्था के तहत गलत पार्किंग, गलत ढंग से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के चालान काटे जाएंगे।
पुलिस अधिकारी कहते हैं कि पुलिस के 100 सीसीटीवी अलग-अलग स्थान पर लगाए गए हैं। इनसे मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। आठ जगह पब्लिक एनाउंस सिस्टम भी लगाए हैं जाम लगने पर नजदीकी चीता वाहन, सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस को जाम खोलने के लिए भेजा जा रहा है जाम लगाने वाले वाहनों को पब्लिक एनाउंस सिस्टम से हटवाया जा रहा है। दिवाली बाद कैमरों की मदद से चालानी कार्रवाई और क्राइम कंट्रोल भी किया जाएगा
हल्द्वानी। डेंगू से पीड़ित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर तैनात डॉ. पुष्पेश जोशी (40) की मौत हो गईशुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ने पर उन्ह…
खबर पढ़ेंराष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ (निशान्त ) नैनीताल मे प्रख्यात शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्रदेव जी की जयन्ती के उपलक्ष्य मे 30 अक्टूबर को विभिन्न विद्यालयो के मध्य …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.