by Ganesh_Kandpal
Dec. 16, 2021, 6:22 p.m.
[
304 |
0
|
1
]
<<See All News
एंटी जीएनडीए से के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय पृथ्वीराज सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 आज का प्रथम मैच सिटी इलेवन ब्लू और सोहेल इलेवन के मध्य हुआ जिसमें टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी की सोहिल इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए जिसमें वीरू ने 66 रन और नरेंद्र ने 28 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया । सिटी इलेवन की ओर से जसीम ने 4 ओवर में 25 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया और मनीष ने दो विकेट लिए जवाब में सिटी इलेवन की टीम 13 ओवर में सभी विकेट खोकर 49 रन ही बना पाई ।जिसमें सर्वाधिक जसीम ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया सोहेल इलेवन की ओर से राजू और सतीश ने तीन-तीन विकेट लिए दूसरा मैच न्यू जनरेशन और नैनीताल जू के मध्य खेला गया टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल जू ने और 14 ओवर में 96 रन पर बनाए जिस में सर्वाधिक सूरज ने 32 और संदीप ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया न्यू जनरेशन की ओर से हनी ने चार और हिमांशु ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया जवाब में न्यू जनरेशन 13.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया जिस में सर्वाधिक वंश ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया और अब्बास ने 15 रनों की पारी खेली नैनीताल जू की ओर से विकास नवीन और कमल ने एक-एक विकेट लिया आज के मैच के निर्णायक विनय चौधरी मोहम्मद बिलाल गोपाल खेड़ा ,सतीश उपाध्याय और स्कोरर विजय बहुगुणा और रितिक थे ।कल प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच सुबह 8:30 बजे आरबीएस और रॉयल टाइगर के मध्य दूसरा मैच 11:30 बजे जूस टाइगर और एरिज के मध्य खेला जाएगा
आज नैनीताल में पत्रकारों से उस समय बदसलूकी करने का मामला सामने आया जब पत्रकार राजभवन में राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की प्रेस वार्ता करने …
खबर पढ़ेंनैनीताल से हाईकोर्ट शिफ़्टकरने के लिये ज़मीन की तलाश शुरू की जा रही है।केंद्रीय क़ानून राज्य मन्त्री एस पी बघेल ने केंद्र की ओर से आश्वासन दिया है की इसमें राज्य…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.