by Ganesh_Kandpal
May 23, 2021, 7:27 p.m.
[
511 |
0
|
1
]
<<See All News
बिना मास्क के सेल्फी लेना पड़ा भारी, कोविड नियमों से बेखबर थे सैलानी
नैनीताल। नैनीताल में कोविड कर्फ़्यू की सख्ती के बावजूद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इधर दिल्ली से नैनीताल आए पर्यटकों को बिना मास्क पहने सेल्फी लेना भारी पड़ गया। जिस पर पुलिस ने कोविड नियमो का उल्लंघन करने पर दोनों पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्ली निवासी युवक व एक युवती नैनीताल घूमने के लिए पहुंचे इस दौरान दोनों नैनीझील के पास बैठकर सेल्फी ले रहे थे, तभी पुलिस ने चैकिंग के दौरान दोनों पर कोविड के नियमो का उल्लंघन करने के तहत चालानी कार्रवाई की।
वही पुलिस ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान दोनों नैनीझील के किनारे टहलने के लिए निकल गए और 100 मीटर की दूरी के बाद उन्होंने मास्क को उतारकर सेल्फी लेना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिसकर्मियों ने दोनों को कोविड कर्फ़्यू का उल्लंघन करने से रोका और कोविड कर्फ़्यू के नियमो के बारे में बताया। दोनों ने पुलिस की बातों को अनसुना कर अपनी मनमानी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस दोनों को तल्लीताल चौकी ले आई। पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि वह दिल्ली निवासी है और नैनीताल घूमने आए हुए हैं उन्हें कोविड कर्फ्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि दिल्ली निवासी मोहम्मद आरिफ और माया के खिलाफ कोविड कर्फ़्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, साथ ही दोनों को वापस दिल्ली भेज दिया गया। बताया कि कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों व बेवजह कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर घूमने वाले अमर कॉलोनी दिल्ली निवासी रोहन व सत्य प्रकाश के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई। जिसके बाद सभी को वापस दिल्ली भेज दिया गया।
सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने को एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकार के प्रवक्ता वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया क…
खबर पढ़ेंमहिला एएसआई की सड़क हादसे में मौत नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आफिस में तैनात महिला एएसआई की किच्छा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने शव का प…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.