by Ganesh_Kandpal
May 18, 2021, 7:45 p.m.
[
465 |
0
|
1
]
<<See All News
कोविड-19 के आज राज्य में 4785 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 295790 हो गया है जबकि आज राहत भरी खबर यह है कि आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही आज सबसे अधिक 7019 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जबकि अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 76232 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 320 बागेश्वर में 161 चमोली में 195 चंपावत में 124 तथा देहरादून में 1226 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। वही आज हरिद्वार में 555 नैनीताल में 442 पौड़ी गढ़वाल में 509 पिथौरागढ़ में 118 रुद्रप्रयाग में 241 टिहरी गढ़वाल में 348 उधम सिंह नगर में 372 तथा उत्तरकाशी में 174 लोगों में इस संक्रमण के चलते आज कुल 4785 लोग विभिन्न अस्पतालों में एडमिट हुए। आज कोरोना संक्रमण से 79 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में इन मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 5132 हो गया है।
उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना काल में चलाए जा रहे मिशन हौसला में नैनीताल जिले के पुलिस कमीॅ न केवल जरूरतमंद लोगों तक सामान पहुंचा रहे है, बल्कि ईमानदारी का…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए प्रदेश में एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू और बढ़ा दिया गया है । अब 25 मई तक पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू ल…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.