नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने जन आक्रोश रैली को ऐतिहासिक और सफल बताया

by Ganesh_Kandpal

Oct. 22, 2024, 6:39 p.m. [ 288 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल, 22 अक्टूबर 2024

नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष एडवोकेट अनुपम कबड़वाल ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में सोमवार को आयोजित जन आक्रोश रैली और कमिश्नरी घेराव को ऐतिहासिक और सफल करार दिया। उन्होंने रैली में शामिल होने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से आए हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

आंदोलन का उद्देश्य और जनसहभागिता:
अनुपम कबड़वाल ने कहा कि इस जन आक्रोश रैली और कमिश्नरी घेराव का उद्देश्य शासन-प्रशासन के सोए हुए तंत्र को जगाना था। उन्होंने बताया कि रैली की खासियत यह रही कि इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। जनता की इस भागीदारी ने रैली को केवल राजनीतिक आयोजन न रहकर एक जनांदोलन का रूप दे दिया, जिसे शासन-प्रशासन ने भी गहराई से महसूस किया।
रैली और घेराव का प्रभाव इतना मजबूत था कि मंडलायुक्त दीपक रावत स्वयं फांसी गधेरे पर बने बैरिकेडिंग स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लेने आए। यह कदम इस बात का संकेत है कि प्रशासन ने रैली की गंभीरता को समझा और जनभावनाओं का सम्मान किया।

अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने विशेष रूप से इस बात की प्रशंसा की कि रैली पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनों के साथ-साथ आम नागरिकों की शालीन और संयमित भागीदारी ने इसे एक अनुशासित आंदोलन का रूप दिया, जिससे प्रशासनिक तंत्र को स्पष्ट संदेश मिला।

अनुपम कबड़वाल ने कहा कि यह रैली कांग्रेस के जनाधार और जनता की समस्याओं पर प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ एक प्रबल आवाज बनकर उभरी। इस रैली ने यह सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस केवल राजनीतिक संघर्ष नहीं कर रही, बल्कि जनता के मुद्दों को लेकर पूरी गंभीरता से मैदान में उतरी है।

उन्होंने रैली की सफलता के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम जनता को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे आंदोलनों के लिए समर्थन की उम्मीद जताई।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आने वाले समय में अगर प्रशासन ने जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो कांग्रेस और भी व्यापक जनांदोलन करेगी, जिसमें जनता की और अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Sport

बिड़ला विद्या मंदिर ने अंडर-15 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पार्वत…

बिड़ला विद्या मंदिर ने अंडर-15 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पार्वती प्रेमा साह जगती स्कूल को 47-42 से हराकर ट्रॉफी जीती नैनीताल, 22 अक्टूबर जिला खेल संघ …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

जनसुनवाई:आयुक्त दीपक रावत ने महिला को दिलाया 20 हजार का बका…

आयुक्त दीपक रावत ने महिला को दिलाया ₹20 हजार बकाया वेतन हल्द्वानी, 22 अक्टूबर मंगलवार को आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में …

खबर पढ़ें