by Ganesh_Kandpal
Dec. 18, 2024, 6:43 p.m.
[
413 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊं आयुक्त ने किया हल्द्वानी में सड़कों और फायर हाइड्रेंट का निरीक्षण
सड़क गड्ढामुक्त करने के सख्त निर्देश
हल्द्वानी, 18 दिसंबर :: कुमाऊं आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने बुधवार को हल्द्वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों और फायर हाइड्रेंट की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों के गड्ढों और अधूरी सड़कों को लेकर संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।
आयुक्त ने सबसे पहले डहरिया स्थित सत्यलोक कॉलोनी का दौरा किया, जहां सड़क पर गड्ढे पाए गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सड़कों और मोड़ों पर गड्ढे पाए गए। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को उन्होंने जल्द मरम्मत का काम पूरा कराने का आदेश दिया।
सड़कों की मरम्मत पर दिया जोर
आयुक्त ने निर्देश दिया कि जल संस्थान और जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की तत्काल मरम्मत होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने पेयजल कनेक्शन के लिए सड़क तोड़ने पर शुल्क वसूलने की बात कही ताकि मरम्मत की लागत पूरी हो सके।
ग्रामीण निर्माण विभाग पर नाराजगी
गल्ला मंडी के पास 4.80 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क अधूरी पाई गई। आयुक्त ने इसे राजस्व हानि बताते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही।
फायर हाइड्रेंट में कमी पर जताई नाराजगी
आयुक्त ने नया बाजार में अग्निकांड स्थल का निरीक्षण किया। वहां फायर हाइड्रेंट की जांच के दौरान पाया गया कि पानी का प्रेशर पर्याप्त नहीं था। इस पर उन्होंने जल संस्थान और अग्निशमन विभाग को हाइड्रेंट की तकनीकी कमियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने और गर्मी से पहले सभी हाइड्रेंट की कार्यक्षमता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हाइड्रेंट सक्रिय करने के लिए बजट दिया जाएगा।
अधिकारियों को जवाबदेह बनाने के निर्देश
आयुक्त ने कहा कि शहर की सड़कों और अग्निशमन सुविधाओं में सुधार के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मंडी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, जल संस्थान ईई रवि शंकर लोशाली और लोनिवि ईई अशोक चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Public_Interest
नवीन चंद्र वर्मा भाजपा में शामिल, हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए प्रबल दावेदार हल्द्वानी: प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र …
खबर पढ़ें
Public_Interest
कुमाऊं विश्वविद्यालय प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और चुनौतियों पर करेगा कार्य कुमाऊं विश्वविद्यालय ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और उससे जुड़ी चुनौतियों पर कार्य क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.