आयुक्त ने अर्थशास्त्र के अध्यापक के साथ ही प्रधानाचार्य को भरी क्लास में लगाई फटकार

by Ganesh_Kandpal

Sept. 26, 2023, 6:18 p.m. [ 492 | 0 | 0 ]
<<See All News



हल्द्वानी 26 सितम्बर
आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को अटल उत्कृष्ट आदर्श इन्टर कालेज फूलचौड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अर्थशास्त्र विषय को लम्बे अरसे से बच्चों को नहीं पढाने पर आयुक्त ने प्रधानाचार्य आशीष शर्मा एवं अर्थशास्त्र अध्यापक जमन सिंह मेहरा को लगाई फटकार।
निरीक्षण के दौरान बच्चों ने आयुक्त को बताया कि विद्यालय में अंग्र्रेजी विषय के अध्यापक लाल सिंह द्वारा इंगलिश विषय में उन्हें कुछ नही पढाया जाता है, अध्यापक द्वारा सेल्फ स्टडी ही कराई जाती है तथा अंग्रेजी के चैप्टर में केवल सांराश बताया जाता है। जिस पर आयुक्त ने लाल सिंह को क्लास लेने के निर्देश दिये। आयुक्त के कहने पर अलाल सिंह द्वारा अंग्रेजी विषय के पाठ पढाया जाने पर बच्चों को हिन्दी मे भावार्थ बताने पर नाकाम रहे। आयुक्त ने अध्यापक लालसिंह के साथ ही प्रधानाचार्य अशीष शर्मा को भरी क्लास में फटकार लगाई तथा कहा कि पहले खुद पढें उसके पश्चात बच्चों को पढायें।
आयुक्त को लोगो द्वारा अटल उत्कृष्ट आदर्श इन्टर कालेज फूलचौड में शिकायत मिली थी कि अध्यापकों द्वारा क्लासेस नही ली जा रही है एवं चैप्टर को समझाया नही जा रहा है केवल सारांश बताया जा रहा है। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ संवाद कर इस बात की पुष्टि हुई कि वाकई में विद्यालय मे अध्यापकों द्वारा बच्चों की क्लासेज नही ली जा है। उन्होंने मौके पर एडी शिक्षा को निरीक्षण नोट भेजने के निर्देश दिये साथ ही यह भी कहा कि एडी शिक्षा विद्यालय में स्कूल का निरीक्षण करें। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि प्रत्येक क्लास की मानिटरिंग की जाए साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा एडी शिक्षा के निरीक्षण के उपरान्त दोबार विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा।
इसके उपरान्त आयुक्त श्री रावत ने हिम्मतपुर बैजनाथ ग्राम में बनने वाले ओवरहैड टैंक एवं निर्माणाधीन ट्यूबवैल का स्थलीय निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान विशाल सक्सेना ने बताया कि इस ट्यूबवैल से 4 गावों के 528 परिवारों के पेयजल की लाईन से जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जोडा जायेगा। आयुक्त ने मौके पर ट्यूबवैल हेतु बोरवैल मे लगाये जाने वाले पाइपों का निरीक्षण किया। उन्होंने का पाईपों की क्वालिटी उच्च कोटी की होनी चाहिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना को निर्देश दिये कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल पुलिस ने ज्योलिकोट होटल में १२ बार बालाओं और २१ युवक…

नैनीताल पुलिस ने ज्योलीकोट के पास स्थित होटल रिवर व्यू में जुआ व कसीनों खेल रहे 21 युवक व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

सीएम धामी पहुंचे लंदन,प्रवासी भारतीयो ने किया शानदार स्वागत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इंवेस्टर समिट में शामिल होने लंदन पहुंच गए हैं। लंदन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने उनका भव्य स्वागत किया है। उनके स्वागत…

खबर पढ़ें