by Ganesh_Kandpal
Oct. 8, 2023, 5:03 p.m.
[
390 |
0
|
0
]
<<See All News
कुवंर सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी नूतन कालोनी, हिम्मतपुर तल्ला ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है। जिसके आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा धारा-380/457 पंजीकृत किया गया।
वही वादी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह निवासी भगवानपुर रोड, लोहरियासाल तल्ला ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है। जिसके आधार पर थाना मुखानी धारा-380/457 पंजीकृत किया गया। दोनों मुकदमों की विवेचना उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर द्वारा सम्पादित की जा रही है।
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की सुरागरसी पतारसी व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये तथा घटनास्थलों के आसपास लगे लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। अथक प्रयासों द्वारा पुलिस टीम को अभियुक्त के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण पुख्ता जानकारी मिली जिसके 7 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को रौले की पुलिया के पास आरके टैंट रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी/नकबजनी को सामान भी बरामद कर लिया गया।
अभियुक्त का नाम/पता-
राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी राजविहार कालोनी, फेस-2 थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष।
घटनाक्रम 01 से सम्बन्धित एक जोडी झुमके पीली धातु, एक जोडी टाप्स, एक मंगलसूत्र पीली धातु व 3600 रुपये बरामद हुआ
घटनाक्रम 02 से एक जोड़ी झुमके पीली धातु, एक जोडी हाथ के कड़े पीली धातु व एक मंगलसूत्र बरामद किया ।पुलिस टीम में थाना मुखानी के उपनिरीक्षक रमेश सिंह बोहरा-(थानाध्यक्ष मुखानी),उपनिरीक्षक अनिल कुमार- (चौकी प्रभारी आम्रपाली), उपनिरीक्षक प्रीती- ( चौकी प्रभारी आरटीओ रोड),उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर (विवेचक), कांस्टेबल रविन्द्र खाती, महबूब अली, चन्दन सिंह,उमेश राणा,मनीष उप्रेती,सुनील आगरी, एसओजी के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी (प्रभारी एसओजी), हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह एसओजी, कांस्टेबल भानु प्रताप एसओजी, (कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी) के उपनिरीक्षक रविन्द्र राणा कोतवाली हल्द्वानी, हेड कांस्टेबल इसरार नवी- सीसीटीवी शामिल थे।
पिथौरागढ़उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही हैपिथौरागढ़ के धारचूला - गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे चट्टान क…
खबर पढ़ेंरुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में आईटीआई थाना क्षेत्र में ड्यूटी से गायब मिले एक दरोगा समेत पांच पुलिस को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया हैएसएसपी इससे …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.