by Ganesh_Kandpal
March 27, 2025, 7:25 p.m.
[
170 |
0
|
0
]
<<See All News
चारधाम यात्रा 2025: नए नियम और सख्त प्रतिबंध
उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 (अक्षय तृतीया) से शुरू होने जा रही है। लाखों श्रद्धालु हर साल इस पवित्र यात्रा पर आते हैं। इस बार यात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं, जिनमें सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स पर विशेष प्रतिबंध शामिल हैं।
मंदिर परिसर में वीडियो और रील बनाने पर रोक
इस बार मंदिर के अंदर वीडियो और रील बनाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई व्यक्ति नियम तोड़ता है तो उसे दर्शन किए बिना वापस भेज दिया जाएगा। केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज का कहना है कि पिछले साल कई श्रद्धालु सिर्फ वीडियो बनाने के लिए यात्रा पर आए थे, जिससे मंदिरों में शांति भंग हुई थी। इसी वजह से इस बार प्रशासन ने कैमरा चालू करने पर सख्त पाबंदी लगा दी है।
VIP दर्शन बंद, सभी के लिए समान नियम
इस बार VIP दर्शन पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। बद्रीनाथ धाम के पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने बताया कि पैसे लेकर विशेष दर्शन करवाना भगवान की मर्यादा के खिलाफ है। इसलिए अब सभी श्रद्धालु सामान्य दर्शन ही कर पाएंगे, जिससे हर भक्त को भगवान के दर्शन करने का समान अवसर मिलेगा।
यात्रा मार्ग की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं:
✅ यात्रा मार्ग को 10-10 किलोमीटर के हिस्सों में बांटा गया है, और प्रत्येक हिस्से में 6 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
✅ मौसम खराब होने पर यात्रियों को सुरक्षित ठहरने के लिए 10 जगहों पर होल्डिंग स्थल बनाए गए हैं, जहां भोजन और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
चारधाम यात्रा 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
• 30 अप्रैल: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।
• 2 मई: केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
• 4 मई: बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
अब तक 9 लाख से अधिक लोग चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। नए नियमों के साथ, इस साल की यात्रा को अधिक सुव्यवस्थित और भक्तिमय बनाने की तैयारी की गई है।
मैरीगोल्ड और औषधीय पौधों पर प्रो. ललित तिवारी का ऑनलाइन व्याख्यान कुमाऊं विश्वविद्यालय के निदेशक और विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी ने गुरु घासीदास वि…
खबर पढ़ेंनैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी: घर में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार नैनीताल। जिले की काठगोदाम पुलिस ने घर में चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलास…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.