by Ganesh_Kandpal
Sept. 6, 2023, 9:07 a.m.
[
256 |
0
|
0
]
<<See All News
मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जे०सी० बोस परिसर के मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी विभाग में बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाओं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण किया।
नैक पीयर टीम द्वारा जहां ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवम कैरियर काउंसलिंग सेल के कार्यों का निरीक्षण किया गया वहीं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एवं अनुशासन मंडल के सदस्यों से भी विचार-विमर्श किया गया।
नैक पीयर टीम के सदस्यों द्वारा अंत में जहां अभिभावकों, कर्मचारी एवम छात्र छात्राओं ,प्राध्यापको ,एलुमनी से अकादमिक गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा की गई विश्वविद्यालय की एलुमनाई सेल के सदस्यों के साथ वार्ता की गई जिसमें डॉक्टर बी एस कालाकोटी , पूर्व पी सी सी एफ आदित्य जोशी , कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट , निदेशक उस शिक्षा प्रो सी डी सूठा,डॉक्टर सतीश पंत , प्री उमा मेलकानिया ,डॉक्टर मनोज बिष्ट , बरगली,भुवन बिष्ट ,प्रो डी एस बिष्ट ,मनराल आदि पूर्व छात्र शामिल रहे । एलुमनी का कुमाऊनी रीति रिवाज से तिलक एवम आप वर्षा से स्वागत हुआ।
इस मौके पर निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० राजीव उपाध्याय, अपर निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० प्रदीप गोस्वामी, प्रो० संतोष कुमार, प्रो० नीता बोरा, प्रो० संजय पंत, प्रो० एम०सी० जोशी, प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो० ललित तिवारी, प्रो० एल०एस० लोधियाल, प्रो० अनिल कुमार बिष्ट, डॉ० रितेश साह, डॉ० महेंद्र राणा, डॉक्टर दीपाक्षि जोशी ,प्री सुषमा टम्टा,डॉक्टर मनीषा संगुरी ,प्री नीलू लिधियाल , उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी के साथ विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अधिकारी मौजूद रहे।
नैक पीयर टीम में चेयरमैन प्रो० कैलाश चंद्र शर्मा (कुलपति, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी) के साथ प्रो० एलुमलै कुप्पन (इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली), प्रो० मनीष देव श्रीमाली (सेंट्रल यूनिवर्सिटी v, गुवाहाटी, असम) सम्मिलित हैं।
बी डी पांडे चिकित्सालय के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ. एम एस दुग्ताल को 2023 के डॉ. वाई पी एस एस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.दुग्ताल का जन्म दुग्तु गांव…
खबर पढ़ेंभारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार किए जाने के संबंध में मंगलवार को एडीएम पी आर चौहान की अध्यक्षता में…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.