by Ganesh_Kandpal
Dec. 4, 2023, 12:22 p.m.
[
478 |
0
|
0
]
<<See All News
रविवार शाम करीब 4 बजे धारी ब्लॉक के जलना नीलपहाड़ी निवासी नंदाबल्लभ दनाई पुत्र पानदेव दनाई ने चाय बनाने को दूसरा सिलेंडर लगाया। लेकिन उसमें से गैस का रिसाव हो रहा था। रिसाव अधिक होने पर सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। नन्दाबल्लभ ने आग बुझाने की कोशिश की, पर वह कामयाब नहीं हो पाए। इस पर वह परिवारजनों को लेकर घर से बाहर निकल आए। तभी जोरदार धमाके साथ सिलेंडर फट गया और आग विकराल हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर पहुंचे धानाचुली के चौकी इंचार्ज एसआई विजय कुमार ने बताया कि आग से घर में रखी एक लाख पांच हजार की नगदी, सोने के कुंडल व नथ, चांदी की पायल, टीवी, मोबाइल, कपड़े, बिस्तर जल गया। नन्दाबल्लभ के परिवार ने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि जांच को टीम भेजी जाएगी।
नैनीताल के कमलासन कंपाउंड क्षेत्र में स्थित दो मंजिला भवन में सोमवार शाम आग लग गई। गृह स्वामी और पड़ोसियों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लकड़ी का मकान होने…
खबर पढ़ेंनैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में घटगढ के पास टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। डिवाइडर की वजह से गाड़ी खाई में जाने से बच गई। हादसे में वाहन के न…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.