by Ganesh_Kandpal
July 11, 2022, 11:47 a.m.
[
186 |
0
|
0
]
<<See All News
अधिकांश इंजीनियरिंग के छात्र स्नातक होने के बाद भी रोजगार की तलाश और अवसरों के बारे में चिंतित रहते है, वहीँ भीमताल स्थित बिरला इंस्टिट्यूट के छात्र देश- विदेश की कंपनियों में अपना परचम लहरा रहे है। इस वर्ष 2022 में कॉलेज ने प्लेसमेंट में फिर बाजी मारी है, अब तक कुल मिलाकर कॉलेज ने 90% प्लेसमेंट का आकड़ा छुआ है। बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (इ.सी.इ ) के छात्र सिध्दार्थ अरोरा का चयन 14.5 लाख सालाना के पैकेज में मोबिक्विक नामक कंपनी में हुआ है। इ.सी.इ के 4 छात्रों सहित कुल 20 छात्रों का चयन बंगलुरू स्थित लेंसकार्ट कंपनी में 7.5 लाख रुपए सालाना के पैकेज में हुआ है। 25 छात्रों का चयन 6 से 7 लाख के सालाना पैकेज पर विभिन्न कंपनियों में हुआ है। छात्रों के चयन में मुख्यतया जे पी मॉर्गन, मॉर्गन स्टैनले, विल्ले- मथ्री, डेलॉइट, एंक्वेरो ग्लोबल, एन्न.सी.आर कॉर्पोरेशन , कैपजीमिनी, टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम शुमार है। इस मौके पर इंस्टिट्यूट के कार्यकारी निदेशक प्रो अभय शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ हेम पांडे, प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो नितिन छिम्म्वाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
98वी लैंडो लीग फ़ुट्बॉल प्रतियोगिता 16 जुलाई शानिवार से DSA खेल मैदान में शुरू होने जा रही हैं जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है 25 से अधिक टीमें…
खबर पढ़ेंबिरला इंस्टिट्यूट के छात्रों का बम्पर कैंपस प्लेसमेंट संस्थान के शिक्षकों व अभिवावकों में ख़ुशी का माहौल जब अधिकांश इंजीनियरिंग के छात्र स्नातक होने के बा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.