by Ganesh_Kandpal
Sept. 6, 2025, 6:38 p.m.
[
344 |
0
|
0
]
<<See All News
भवाली में कलियुगी बेटे ने पीट-पीटकर की पिता की हत्या
नैनीताल जिले के नागरी गांव में दर्दनाक वारदात, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
भवाली। नैनीताल जिले के भवाली कोतवाली क्षेत्र के नागरी गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक बेटे ने अपने 75 वर्षीय पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, 6 सितम्बर की दोपहर करीब 12 बजे नागरी गांव निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी कि उनके पड़ोस में एक युवक अपने पिता को बेरहमी से पीट रहा है। सूचना पर भवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पाया कि 32 वर्षीय सचिन ने अपने पिता राजकुमार (75 वर्ष) पर डंडों से हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी अविवाहित था और घर पर अपने पिता के साथ ही रहता था।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विशेष रिपोर्ट – मां नंदा-सुंदा महोत्सव : आस्था, परंपरा और भावनाओं का अनूठा संगम नैनीताल। सरोवर नगरी मंगलवार को श्रद्धा और भावनाओं के सागर में डूबी रही।…
खबर पढ़ेंनैना देवी मंदिर रहेगा बंद, चंद्रग्रहण के कारण जारी हुई सूचना नैनीताल। श्री माँ नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट, नैनीताल की ओर से श्रद्धालुओं को अवगत कराया…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.