by Ganesh_Kandpal
May 15, 2024, 9:13 a.m.
[
430 |
0
|
0
]
<<See All News
भवाली। भवाली नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए भवाली- अल्मोड़ा नेशनल हाइवे पर बाइपास के लिए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अस्थाई खंड लोनिवि भवाली को भवाली बाईपास के लिए उततराखंड शासन से 5 करोड़ 47 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। अब बाइपास के लिए बनने वाले टू लाइन पुल के निर्माण कार्य के शुरू होने से भवाली नगर में जाम की समस्या से निजाद मिलने की उम्मीद है। भवाली नगर व नगर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं के मुख्य द्वार भवाली नगर को जाम की समस्या से निजाद दिलाने पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी ने वर्ष 2005-06 में बतौर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भवाली बाई पास के निर्माण की घोषणा की गयी थी। जिसके लिए टोकम मनी के रूप में धनराशि भी स्वीकृत की गयी थी। भवाली बाई पास का निर्माण दो पार्ट में होना था जिसमें प्रथम पार्ट में भवाली सैनिटोरियम से भीमताल मार्ग की ओर नैनीबैड के समीप भवाली नगर के बाहर से बाईपास कटान कर मार्ग निर्माण होना थो वहीं द्वितीय पार्ट में सैनिटोरियम गेट के समीप से नगर के बाहर से अल्मोड़ा एन एच मार्ग में भवाली शमशान घाट के समीप ये बाई पास मोटर मार्ग का निर्माण करते हुए पुलिया निर्माण के साथ ये एन एच मार्ग अल्मोड़ा मार्ग में जुडना था। विभागीय कार्यवाही के चलते बीते दो दशक के कछुवा गति से ये कार्य चल रहा था। बीते 4 सालों से यातायात के चलते भवाली भीमताल मार्ग में बढ़ते यातायात के बढ़ते दबाव व दिन भर जाम की समस्या को देखते हुए जिला व प्रदेश शासन के भवाली बाई पास की महत्ता को देखते हुए ओर नगर पालिका बोर्ड द्वारा जनपद के विकास योजना की हर बैठक में भवाली बाई पास के निर्माण की मांग को उठाये जाने व निवर्तमान भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा क्षेत्रीय सांसद/विधायक के साथ ही लोक निर्माण सचिव से पत्रचार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व लोनिवि सचिव पंकज पांडेय से लगातार सचिवालय में जाकर व्यक्तिगत रूप से जनहित में भवाली बाई पास के निर्माण को यशाशीघ्र पूर्ण करने के निवेदन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हर माह भवाली बाई की समीक्षा के चलते जहां इसके पूर्ण निर्माण के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर धरातल पर पुनः कार्य शुरू करवाया गया। भवाली बाई पास के लिए अल्मोडा एन एच पर 5 करोड 47 लाख की स्वीकृति के साथ धरातल पर कार्य शुरू होने से लोगों में भवाली बाई पास निर्माण की आस जगने लगी है। भवाली बाई पास पुल का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से शुरू कर दिया गया है। 5 करोड़ 47 लाख का ये पुल भवाली सैनिटोरियम बाई पास सड़क को भवाली अल्मोड़ा एन एच मार्ग में श्मशान घाट भवाली के समीप जोड़ेगा। 30 मीटर स्पान का एक क्लास का ये ये टू लेन पुल होगा। जिसका निर्माण 12 माह में पूर्ण हो जायेगा।
उत्तराखण्ड अनुश्रवण समिति की बैठक में दोपहिया वाहन चालकों की सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती संख्या के दृष्टिगत दिये गये निर्देशों के कम में परिवहन मुख्यालय द्वारा द…
खबर पढ़ेंनैनीताल ताइक्वांडो क्लब ने प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता में 11 पदक जीते और टूर्नामेंट में बेस्ट फाइटर का ख़िताब भी जीता नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.