नैनीताल के बलियानाला , शमशान घाट निर्माण, रोव-पे परियोजना, गैस पाईप लाईन कार्य शीघ्र शुरू होंगे

by Ganesh_Kandpal

July 16, 2023, 6:50 p.m. [ 327 | 0 | 0 ]
<<See All News



प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने रविवार को नैनीताल मे भारत सरकार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के कार्पोरेट सोशल रिस्पासिबिलिटी के सौजन्य से सीएसआर मद के अंतर्गत 26 लाख के अति आधुनिक युक्त सफाई उपकरणो नगर पालिका पर्यावरण मित्रो एव नगर के विभिन्न स्कूलों को वितरण किए। श्री भट्ट ने कहा आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही कुमाऊ मण्डल मे शीघ्र 10 करोड़ की लागत से कैथलैब की स्थापना की जायेगी जिसके लिए 9 करोड मिल चुके है ताकि लोगों को ह्रदय की बिमारी के इलाज के लिए बाहर ना जाना पडे। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेक बुलंदियों को छू रहा है वही देश विदेश में माननीय प्रधानमंत्री जी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है यही कुशल नेतृत्व का परिणाम है उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार आम जनहित लगातार विकास के कार्य कर रही है ।
इस दौरान श्री भट्ट ने मीडिया से कहा शीघ्र ही नैनीताल के बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के निर्माण कार्यो, श्मशानघाट, रानीबाग नैनीताल रोव-पे परियोजन,नैनीताल शहर मे गैस पाईप लाईन का विस्तार के कार्यो के अलावा अन्य जन हित से जुडे कार्य भी शुरू किये जायेगे। वही बीआरओ के शिवालिक परियोजना ने जोशीमठ- मलारी मार्ग पर पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया है। रास्ता बनने से करीब 20 सीमावर्ती गावों में कनेक्टिविटी स्थापित हो गई है, वैकल्पिक काजवे बनाकर वाहनों का भी आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। श्री भट्ट ने कार्यक्रम के दौरान हरेला पर्व की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी का सभी का जीवन सुखमय हो उन्होंने एचपीसीएल के लिए के सहयोग के लिए उनकी पूरी टीम का आभार जताया। इस दौरान मा○विधायक सरिता आर्य नेकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल बिष्ट मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बरगली, मजदूर संघ के अध्यक्ष धर्म प्रसाद, ओम प्रकाश चौटाला, दिनेश कटियार, मनोज कटियार, शांति मेहरा, विमला, सुरेश, उप जिला अधिकारी राहुल शाह, ईओ नगर पालिका आलोक उनियाल एचपीसीएल के महाप्रबंधक पंकज अग्रवाल के अलावा जनप्रतिनिधि, आम जनता, पर्यावरण मित्र, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Accident

नैनीताल- कालाढूंगी मार्ग पर प्रिया बैंड के पास कार खाई में गि…

नैनीताल- कालाढूंगी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां प्रिया बैंड के पास यूपी के पर्यटकों की कार गहरी खाई गिर गई ।हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जब…

खबर पढ़ें
Card image cap Religion

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हरेला महोत्सव का समापन ,क…

लेक वेलफ़ेयर क्लब और संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय हरेला महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्…

खबर पढ़ें