सड़क के लिए सड़क पर बैठकर आंदोलन करेगें बेतालघाट के ग्रामीण

by Ganesh_Kandpal

July 23, 2021, 8:56 a.m. [ 386 | 0 | 1 ]
<<See All News



गरमपानी - बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाला शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग तथा रामनगर को जोड़ने वाली बेतालघाट रामनगर मोटर मार्ग की बदहाल व्यवस्था को ले कर आज कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेम चन्द्र आर्य के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सचिव खष्टी बिष्ट ने बर्धौ, अमेल, सेठी, रोपा ग्राम सभा के लोगो द्वारा बरसात के समय सड़कों पर पानी भरने पर सडकों पर ही धान की रूपायी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से ये सड़कों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है जिसे देखने वाला कोई भी जन प्रतिनिधि नही है। सडको में बड़े - बड़े गड्डो के चलते पूरी सड़क बरसात के समय तालाब का रूप ले लेती है। क्षेत्रिय विघायक इन रास्तों से ही अपनी विधानसभा में जाते है पर उनको ये गड्ढे नजर नही आते है। गड्डो की वजह से रोजाना के हादसे होते रहते हैं।
कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव खष्टी बिष्ट ने कहा कि कहा कि पूरे विधानसभा की सडको ही हालात खराब है लेकिन सुनने वाला कोई नही है राज्य में रोज मुख्यमंत्री बदल रहे है लेकिन सडको के गड्डो ही हालत कोई नही देख रहा है जिसका पूरी महिला काँग्रेस विरोध करती है। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर एक माह के भीतर सडको को ठीक नही किया गया तो सभी महिलाएं सडकों पर बैठ कर आंदोलन करेगी।


वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से वो लगातार मुख्यमंत्री से लेकर सांसद, राज्यपाल तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन बना कर सौंप चुके है पर सभी अधिकारी उनकी समस्या को ले कर चुप्पी साधे हुए है उन्होंने बताया कि कई बार टेन्डर के नाम सड़क बनाने ने की बात होती है लेकिन अभी तक कोई कार्य नही हुआ है।
वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हेम आर्या इन सभी गड्डो का आरोप भा ज पा सरकार पर लगाया है उन्होंने कहा कि इन्ही गड्डो की तरह इस बार जनता भा ज पा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जनता ने इन्हे सत्ता की चाबी दी थी लेकिन पूरे ब्लॉक में विकास के नाम की एक ईंट तक नही रखी गयी है उन्होंने चेतवानी दी है कि अगर इस माह तक सड़क को ठीक करने का कार्य नही किया गया तो सभी कांग्रेसजन तथा आम जनता इस सड़क पर बैठ कर आन्दोलन करेगी।

इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, जगत सिंह , महिला ब्लॉक अध्यक्ष चम्पा बोहरा, तरुण आर्य, जगत सिंह, ललित आर्य, प्रदीप , लक्ष्मण हाल्सी, प्रकाश वर्मा, चनाद्र शेखर तिवारी, रतन वर्मा, जीवन खंडूरी, आनंदी बेरी, ईत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

भूमियाधार के होटल पानी में बहा रहे हैं कूड़ा, ग्रामीणों में र…

ग्राम सभा भूमियाधार के तोक खूपी में बड़े डांट के पास कुछ होटल व्यवसायियों के द्वारा कूड़ा फेंक कर गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रदी…

खबर पढ़ें
Card image cap Accident

दो सगे भाइयों की गौला नदी में डूबने से मौत

गौला नदी के आंवला चौकी गेट में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। एसपी सिटी व तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोताख…

खबर पढ़ें