by Ganesh_Kandpal
Aug. 22, 2024, 5:10 p.m.
[
351 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी, 22 अगस्त 2024 - हल्द्वानी शहर को पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी-काठगोदाम मुख्य मार्ग के दोनों ओर सदाबहार बेलदार फूल लगाने की योजना बनाई गई है।
आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उद्यान विभाग, नगर निगम, और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ इस योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। योजना के तहत मंगलपड़ाव से काठगोदाम तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर, सरकारी और निजी भवनों की चाहरदीवारियों के साथ-साथ पार्कों पर भी ये फूल लगाए जाएंगे।
सीएचओ उद्यान डॉ. रजनीश सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि इस योजना के तहत अलमिन्डा, मधुमालती, मंडेविला, गुलमोहर, बोगेनविलिया, कैटस क्लॉ, पैंशन फ्लावर, कलेटिक्स, रात की रानी, गर्लिक बेल और क्रस्ट क्रीपर/पददा बेल जैसे महकदार और सदाबहार पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि इस पहल से हल्द्वानी शहर की एक नई पहचान बनेगी, जिससे यह शहर पर्यटकों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून समाप्त होने से पूर्व फूलों की पौधारोपण प्रक्रिया को पूरा किया जाए और इस संबंध में योजना की डीपीआर जल्द से जल्द प्रस्तुत की जाए।
बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सचिव विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. बृजेश कुमार, और सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
**नैनीताल, - उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा और सामाजिक सेवा में एक अद्वितीय नाम प्रताप सिंह, जिन्हें लोग स्नेहपूर्वक 'प्रताप भैय्या' के नाम से जा…
खबर पढ़ें**नैनीताल:** डीएसबी परिसर के ए. एन. सिंह सभागार में आज कुलपति प्रॉफ दीवान सिंह रावत ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। कुलपति ने अपने एक वर्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.