by admin
June 20, 2021, 1:10 p.m.
[
374 |
0
|
1
]
<<See All News
गुंजन मेहरा
मंगोली से चंपावत जा रहें पांच बाराती सड़क दुर्घटना में घायल, जिला अस्पताल में कराया उपचार
मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र से चंपावत जा रहें पांच बाराती सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पांचों घायलों को बारात की ही गाड़ी में जिला अस्पताल लाया गया औऱ उनका उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र मंगोली थापला से शनिवार को एक बारात चम्पावत देवीधुरा के लिए निकली। इस दौरान लागतार मूसलाधार बारिश के चलते देवीधुरा के पास सड़क पर मलवा आ गया और जेसीबी मशीन सड़क से मलवा साफ कर रही थी । इस दौरान एक युवक तीन महिलाएं व एक बच्चा सड़क पर आए मलवे को पार करने के लिए जेसीबी पर बैठ गए जैसे ही जेसीबी मशीन आगे बढ़ी उसका एक टायर मिट्टी में धस गया और जेसीबी पलट कर खाई में जा गिरी। इस दौरान पांचों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको बारात की गाड़ी से जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया और उपचार दिया गया।
इमरजेंसी में तैनात डॉ. कासिम खान ने बताया कि मंजू शर्मा मल्लीताल निवासी गम्भीर रुप से चोटिल हो गई उनका हाथ फ्रेक्चर है जिस वजह से उन्हें अस्पताल में ही भर्ती किया गया है। वहीं किरन तिवारी, मोनू जोशी, श्यामा जोशी व चैतन्य को हल्की चोट है जिन्हें प्रथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे के विनोद नदी पार करते समय एक ग्रामीण बह गया। काफी खोजबीन के बाद रविवार को उस ग्रामीण का शव बरामद हो पाया। मौके पर पहुंची राजस्व पु…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड में 29 जून तक कोरोना कर्फ्यू राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है इससे पहले 22 जून तक कोरोना कर्फ्यू था लेकिन कोविड-19 के मामलों को देखते हुए 7 दिन के लिए …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.