बजून गांव के तोक दुदिला में भूस्खलन, मलवा घर में घूसा , मकान को नुक़सान

by Ganesh_Kandpal

Sept. 15, 2024, 8:36 p.m. [ 334 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल जिले के बजून गांव के तोक दुदिला में भूस्खलन हो गया ।मलवा भूपाल सिंह के आवासीय मकान में भी घुस गया, जिससे उन्हें अपने घर को छोड़कर पास में स्थित अपने भाई के घर शरण लेनी पड़ी। ग्रामीणों, जिनमें पूरण सिंह ढैला, भूपाल सिंह और हरेन्द्र सिंह शामिल हैं, ने इस घटना की सूचना पट्टी पटवारी और अन्य संबंधित विभागों को दी है। उन्होंने बताया की मलबे के अलावा कई पेड़ घर की छत पर गिर गये हैं ।दुदिला क्षेत्र में भूपाल सिंह के मकान के अलावा पूरण सिंह के घर पर भी खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि मलवा का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

मलवा आने के कारण सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। मलवे में दो वाहन भई दब गये ।दबे हुए वाहनों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। भारी बारिश के कारण मलवा आ जाने से सड़क बंद हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, 12 और 13 सितंबर को हुई बारिश के बाद धीरेंद्र मेहरा, जो नैनीताल में बैंक गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, अपनी मोटरसाइकिल (होंडा साइन यूके 04 जेड 2256) और मनीष मेहरा अपनी स्कूटी (यूके 04 एके 9258) को सड़क किनारे खड़ी कर घर चले गए थे। दुर्भाग्यवश, रात में ऊपर की पहाड़ियों से आए मलवे में ये दोनों वाहन दब गए

इस प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है और प्रशासन से जल्द मदद की उम्मीद की जा रही है ताकि मार्ग को साफ किया जा सके और आगे के नुकसान से बचा जा सके।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

पितृ पक्ष, 17 सितंबर से शुरू ,पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और सम्मान…

पितृ पक्ष, जो कि पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने का विशेष समय होता है, इस वर्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है और 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभि…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

अश्रुपूरित आंखों से दी मां नंदा-सुनंदा को विदाई, शोभायात्रा म…

**अश्रुपूरित आंखों से दी मां नंदा-सुनंदा को विदाई, शोभायात्रा में गूंजे जयकारे** नैनीताल में इस वर्ष के नंदा देवी महोत्सव का समापन मां नंदा और सुनंदा …

खबर पढ़ें