भतीजी ने लगायी सरयू में कूद,बचाने को चाची भी कूदी दोनो बहे

by Ganesh_Kandpal

July 18, 2022, 10:06 a.m. [ 142 | 0 | 0 ]
<<See All News



बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे स्याल डोबा निवासी एक महिला आज सरयू में कूद गई। उसके बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई, लेकिन सरयू के तेज बहाव में दोनों ही बह गए। सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गए, लेकिन सफलता नहीं मिली है। सूचना के बाद गांव से परिजन भी जिला मुख्यालय पहुंच गए हैं। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न डेढ़ बजे उन्हें सूचना मिली की विकास भवन के पास से स्याल डोबा निवासी 25 साल की ज्योति पुत्री शंकर दत्त पांडे ने सरयू में छलांग लगा दी है। उसे बहता देख साथ में चल रही उसकी चाची 42 साल की जीवंती देवी पत्नी हरीश पांडेय ने उसे बचाने के लिए भी नदी में कूद लगा दी। दोनों ही नदी की तेज धारा में बह गए। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व दलकल विभाग के कर्मचारियों ने विकास भवन से लेकर बिलौना तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि ज्योति ने पहले नदी में छलांग लगाई, उसे बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई । प्रथम दृष्टा ज्योति ने आत्महत्या के लिए ही छलांग लगाई है। मामले की जांच की जा रही है। जब तक दोनों नहीं मिलते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। इधर सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Accident

भतीजी ने लगायी सरयू में कूद,बचाने को चाची भी कूदी दोनो लापता

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे स्याल डोबा निवासी एक महिला आज सरयू में कूद गई। उसके बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई, लेकिन सरयू के तेज बहाव में दोनों ही…

खबर पढ़ें
Card image cap Education

नैनीताल: आईसीएसई दसवीं के बोर्ड परीक्षाफल घोषित ,कूसाग्र जोशी…

नैनीताल: नैनीताल: आईसीएसई दसवीं के बोर्ड परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। नगर के सेंट जोजफ कालेज के छात्र कूसाग्र जोशी ने 98.8 फीसद के साथ नगर टॉप किया। आल सेंट्स…

खबर पढ़ें