प्रवर और धीरज के रोमांचक मुकाबले से समापन, बैडमिंटन टूर्नामेंट में कई शानदार विजेता उभरे

by Ganesh_Kandpal

Oct. 6, 2024, 9:04 p.m. [ 250 | 0 | 0 ]
<<See All News



प्रवर और धीरज के रोमांचक मुकाबले से समापन, बैडमिंटन टूर्नामेंट में कई शानदार विजेता उभरे

नैनीताल – डीएसए नैनीताल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन रविवार को बेहद रोमांचक और जोरदार फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ। इस आयोजन में सबकी निगाहें सबजूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले पर थीं, जहां सेंट जोसेफ के प्रवर वर्मा और लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के धीरज गोस्वामी ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। इस कड़े मुकाबले में प्रवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल अपने नाम किया।

अन्य मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। जूनियर बालक वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्णव डसीला ने सेंट जोसेफ कॉलेज के हृदयांश तितियाल को हराकर खिताब जीता, जबकि सीनियर बालक वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वंश नौटियाल ने पार्वती प्रेमा जगाती के रुद्र प्रताप को मात देकर विजेता बने।

डबल्स मुकाबलों में, जूनियर डबल्स का खिताब सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्णव और श्री राम की जोड़ी ने सेंट जोसेफ के हृदयांश और आहिल की जोड़ी को हराकर जीता। सीनियर डबल्स में पार्वती प्रेमा जगाती के हर्षित और रुद्र प्रताप की जोड़ी ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वंश नौटियाल और मनरा की जोड़ी को हराकर फाइनल अपने नाम किया।

बालिका वर्ग के मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने अपने कौशल से सबको प्रभावित किया। सबजूनियर बालिका वर्ग में हरमन माइनर की सोमैया जोशी ने पार्वती प्रेमा जगाती की सान्वी शर्मा को हराकर खिताब जीता। जूनियर बालिका वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की लावण्या रावत ने ऑल सेंट की जयती बिष्ट को हराया। सीनियर बालिका वर्ग में श्रीद्धी बिष्ट ने ऑल सेंट कॉलेज की जीजीविशॉ को मात देकर विजेता का खिताब जीता।

डबल्स मुकाबलों में, जूनियर गर्ल्स डबल्स का फाइनल ऑल सेंट की जयती बिष्ट और विभु शाह की जोड़ी ने जीता, जिन्होंने जीजीआईसी की अंजली और वैष्णवी को हराया। सीनियर गर्ल्स डबल्स में श्रीद्धि बिष्ट और लावण्या रावत की जोड़ी ने भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की दिशा कत्यूरा और हिमानी करकी की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हरीश तिवारी, जो कि नैनीताल के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय धावक हैं, ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। वरिष्ठ खिलाड़ी सुदर्शन लाल शाह और चंद्र लाल साह ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

डीएसए महासचिव अनिल गड़िया ने सभी खिलाड़ियों और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले कोच, रेफरी और अन्य स्टाफ का आभार जताया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि क्रय अनुमति के उल्लंघन की 15 दिन मे…

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि क्रय अनुमति के उल्लंघन की 15 दिन में होगी जांच नैनीताल, 06 अक्टूबर, माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिं…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नवरात्रि के चौथे दिन माँ मनसा देवी मंदिर में पंच आरती के अवस…

नवरात्रि के चौथे दिन माँ मनसा देवी मंदिर में पंच आरती के अवसर पर भक्तों की उमड़ी भीड़ नवरात्रि के पावन अवसर पर चौथे दिन माँ मनसा देवी मंदिर में पंच आरत…

खबर पढ़ें