by Ganesh_Kandpal
Nov. 16, 2021, 3:08 p.m.
[
344 |
0
|
0
]
<<See All News
अंजुमन ए इस्लामिया की 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव मंगलवार को रजा क्लब नैनीताल में जारी है हर पांच साल बाद होने वाले इस चुनाव में इस बार कुल 82 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, जिससे ये चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।
अंजुमन ए इस्लामिया के चुनाव के लिए नम्बवर माह के शुरुआत में ही नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई थी जिसमें पहली बार 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 82 लोगों ने नामांकन करवाया है। इस चुनाव मे अंजुमन ए इस्लामिया के 1975 सदस्य वोट देंगे। 2016 में लगभग 1600 मतदाता थे जिसमें से 1050 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था।
उपचुनाव अधिकारी नाजिम बख्श ने बताया की इस 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव आठ बजे से शुरू हुए जो शाम पांच बजे खत्म होंगे। वोटों की गिनती रात सात बजे से शुरू होगी। और देर रात तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जिसमें कुल 18 बूथ बनाए गए हैं जिनमें 16 बूथ जनरल व 2 बूथ वृद्धजनों के लिए बनाए गए हैं और इस चुनाव में सात पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा जिसमें अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, उपसचिव व दो कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा।
चुनाव संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी नवेद सिद्दीकी, अफजाल सिद्दीकी, स्वाले अली, अथर हुसैन सिद्दीकी, मो. नसीम, साबिज, अजमल अली व पर्यवेक्षक व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार, सूरज कुमार, मनोज जोशी सहयोग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को आशीर्वाद बैंकट हॉल रुद्रपुर पहुंचकर जन संवाद कार्यक्रम शामिल हुए।…
खबर पढ़ेंट्रांजिट कैम्प में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दो वर्षीय पुत्र सहित पिता की हुई मौत रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में खाना बनाते समय सिलेंडर का पाइप…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.