by Ganesh_Kandpal
Jan. 30, 2024, 3:07 p.m.
[
566 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। नैनीताल में कोयले की गैस लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया।
नैनीताल में हाईकोर्ट के समीप अस्थाई रूप से रहने वाले उत्तर प्रदेश (यू.पी.) के तीन मजदूरों की मौत हो गई। रविवार से अंगीठी में जलाई गई आग सोमवार देर रात तक जलती रही जिससे गैस उत्पन्न हो गई।
इससे, तीनों मजदूर अपने अस्थाई ठिकाने में सोते रह गए। कमरे में हवा की जगह नहीं होने के कारण कोयले की गैस उन्हें लग गई ।उन्हें रात १ बजे बी.डी.पाण्डे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने 25 वर्षीय राजकुमार और 21 वर्षीय अवनीश को मृत घोषित कर दिया। 21 वर्षीय मनिंदर को हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि आज सवेरे मनिंदर ने भी दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार ये श्रमिक हाईकोर्ट में बन रहे एक चैम्बर के निर्माण के लिए यू.पी.से आए थे। अवनीश के परिजनों का कहना है
अगले महीने अवनीश की शादी होने वाली थी खुशियां मातम में बदल गई
वरिष्ठ चिकित्सक एम.एस.दुगताल ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए जलाए गए कोयले की गैस घातक होती है और लापरवाही जान ले लेती है। बंद कमरे में अंगीठी जलाने से बचाना चाहिए
संस्कृत विभाग डीएसबी परिसर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर लज्जा भट्ट को गीता रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है । पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो महावी…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरों के खिलाफ व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा साथ ही मिलावटखोरी में लि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.