जागेश्वर धाम पहुँची आईजी रिद्धिम अग्रवाल, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

by Ganesh_Kandpal

Oct. 3, 2025, 9:39 p.m. [ 259 | 0 | 0 ]
<<See All News



श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि : जागेश्वर धाम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया आईजी ने जायजा

अल्मोड़ा। कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल शुक्रवार को जागेश्वर धाम पहुँची और मंदिर परिसर व आसपास की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा।

आईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर आने वाले हर यात्री का अनुभव सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण हो। इसके लिए प्रवेश द्वारों पर फ्रिस्किंग, मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी निगरानी को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।

उन्होंने भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण पर विशेष बल दिया। आईजी ने कहा कि जागेश्वर जैसे भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थल पर व्यवस्था बनाए रखना सबसे अहम है। इसके लिए नियमित पेट्रोलिंग और तकनीक आधारित निगरानी को मजबूत किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस और समिति के बीच बेहतर समन्वय से श्रद्धालुओं को सुविधाएँ और सुरक्षा अधिक प्रभावी रूप से उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

श्रद्धालुओं और पर्यटकों को संबोधित करते हुए आईजी ने अपील की कि सभी लोग अनुशासन बनाए रखें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि आस्था और सुरक्षा दोनों की रक्षा करना पुलिस का अटल संकल्प है।

आईजी ने जागेश्वर धाम की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं से धार्मिक स्थल की गरिमा और स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की।

दौरे के दौरान आईजी ने निर्माणाधीन पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री देवेंद्र पींचा समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

12 अक्टूबर को खुलेगा “हल्द्वानी डाइनिंग ” — ‘वीर जी चाप’ और द…

12 अक्टूबर को खुलेगा “हल्द्वानी डाइनिंग ” — ‘वीर जी चाप’ और दिल्ली की मशहूर चाट एक ही छत के नीचे हल्द्वानी। शहरवासियों के लिए खुशखबरी! स्वाद प्रेमियों के…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

188199 लोगों की हुई जांच, हल्दूचौड़ में ‘स्वस्थ्य नारी सशक्त परिव…

हल्दूचौड़ में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का समापन हल्दूचौड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का समापन समारोह आयोजि…

खबर पढ़ें