by Ganesh_Kandpal
Dec. 24, 2024, 8:29 a.m.
[
447 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी में अवैध टैक्सी पार्किंग पर आयुक्त दीपक रावत सख्त, चालानी कार्रवाई के निर्देश
हल्द्वानी,
आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शहर में अवैध टैक्सी पार्किंग और अघोषित टैक्सी स्टैंडों पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट, आरटीओ, और पुलिस विभाग को नियमित चेकिंग, चालान, और कानूनी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंड मुख्य मार्गों पर जाम का कारण बनते हैं, जिससे लोगों को असुविधा और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। उन्होंने निर्देश दिया कि टैक्सियों का संचालन केवल अधिकृत भोटिया पड़ाव टैक्सी स्टैंड से किया जाए।
केएमओयू की शिकायत पर कार्रवाई
कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) ने शिकायत की कि स्टेडियम रोड, रोडवेज स्टेशन, प्रेम टॉकीज, एसडीएम कोर्ट के पास बंद पड़े मथुराप्रसाद पेट्रोल पंप, और बेस चिकित्सालय के सामने अवैध टैक्सी स्टैंड उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
आयुक्त का निरीक्षण और कार्रवाई
• आयुक्त ने इन स्थलों का पैदल निरीक्षण कर मौके पर ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की।
• केएमवीएम गेट के पास अवैध टैक्सी पार्किंग पर संबंधित ठेकेदार और पुलिस विभाग की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।
• मथुराप्रसाद पेट्रोल पंप पर अवैध टैक्सी संचालन के लिए पेट्रोल पंप स्वामी को सख्त चेतावनी दी गई।
सफाई व्यवस्था पर सख्त निर्देश
रोडवेज स्टेशन पर गंदगी पाए जाने पर आयुक्त ने डीएएम रोडवेज, संजय पांडे को स्टेशन की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
अवैध पार्किंग पर सख्त रुख
आयुक्त रावत ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण आम जनता की सुविधा के लिए है, और अवैध पार्किंग इसे बाधित कर रही है। निरीक्षण के दौरान आरटीओ और पुलिस विभाग ने दर्जनों टैक्सियों का चालान किया।
रमा भट्ट ने भी सैनिक स्कूल वार्ड से ठोका दावा सैनिक स्कूल वार्ड से सभासद पद के लिए समाजसेवी रमा भट्ट ने चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अपन…
खबर पढ़ेंनैनीताल में 31 दिसंबर के लिए पर्यटकों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान 31 दिसंबर को नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष याता…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.