by Ganesh_Kandpal
Oct. 19, 2021, 6:32 a.m.
[
690 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ रही हैं।
वहीं शहर में सोमवार को हुई लगातार मूसलाधार बारिश से नैनीताल का अस्तित्व कहे जाने वाली नैनी झील का जलस्तर भी बढ़ गया हैं। जिससे झील का पानी बहकर आस पास के क्षेत्र मॉल रोड़, ठंडी सड़क, नैना देवी मंदिर व आस पास के इलाकों में बहने लगा हैं। जिसके चलते पुलिस ने झील के आस पास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की हैं।
वहीं नैनीताल में बारिश का आलम यह है की शहर की मॉल रोड़ में पूरी तरह पानी भर चुका है साथ ही नैना देवी मंदिर परिसर में भी भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इसके साथ ही बारिश ने शहर में इस कदर कहर बरपाया है की आस पास के कई इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से सुरक्षित स्थानों में ही रहने की अपील कर रहे हैं।मंगलवार को भी भारी बारिश के कारण नैनीताल अखबार और दुघ की गाडिय़ां भी नैनीताल नहीं पहुंच पायी है
Public_Interest
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बाद आज मंगलवार को जिले की आधा दर्जन सङकें बंद हैं। नैनीताल जिला मुख्यालय भी पहाड व मैदान से कट गया है। वरिष्ठ पुलिस अ…
खबर पढ़ें
Public_Interest
लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण जनपद नैनीताल के निम्न मार्ग पूर्ण से अवरोध है। रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग मे…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.