20 दिसंबर को होने वाले व्यापार मंडल मंडल के चुनाव में विरोध के स्वर

by Ganesh_Kandpal

Dec. 15, 2020, 8:59 a.m. [ 521 | 0 | 0 ]
<<See All News



व्यापार मंडल मल्लीताल में आगामी 20 दिसंबर को चुनाव होने है। उसकी अंतिम सूची आज प्रकाशित कर दी गई। इसके विरोध में कई व्यापारी आ गए हैं पूर्व में कई व्यापारी लिखित रूप से अपना विरोध दर्ज करा चुके है।
आज आगामी चुनाव के प्रत्याशी पुनीत टंडन ने पत्र लिखकर खुला विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में सभी व्यापारियों का बहुत ही उत्साह उम्मीद और विश्वास बना हुआ है और यह हमें पूर्णतः बनाए रखना है। हालाँकि सदस्यों के पंजीकरण को लेकर कुछ व्यापारी भाइयों द्वारा कल मीडिया में उठाए सवालों को भी नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता। साथ ही आज शाम चार बजे आयी मतदाता सूची में प्रथम दृष्टिय ऐसा प्रतीत होता है की नए पंजीकरण और नवीनीकरण में भारी ख़ामियाँ है और व्यापारी के व्यापार से सम्बंधित दस्तावेज़ों का सही प्रकार से आँकलन करे बिना ही केवल आधार कार्ड नम्बर और मोबाइल नम्बर के आधार पर ही मतदाता सूची को जारी कर दिया गया है। यह व्यापारीयों के गौरव और एकता के प्रतीक व्यापार मंडल जैसे प्रतिष्ठित संगठन का भद्दा मज़ाक़ ही नहीं बल्कि इसका प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्याशियों की आकांक्षाओं के साथ भारी नाइंसाफ़ी करने के साथ ही व्यापारी मतदाता के लोकतांत्रिक अधिकार का भी घोर अपमान है। व्यापारी भाइयों यह एक बहुत ही गम्भीर विषय है पुनीत ने कहा कि मै एक व्यापारी, प्रत्याशी और मतदाता के रूप में इसका पूरा विरोध करता हूँ। मुख्य चुनाव अधिकारी जी से अनुरोध है की इस बात की गम्भीरता का संज्ञान लेते हुऐ बेहद ज़रूरी है कि इसका स्पष्टीकरण उनके द्वारा मीडिया और व्यापारियों को मुहैया कराया जाए। पारदर्शिता और ईमानदारी एक व्यापारी की मूल पहचान होनी चाहिए अगर हम हमारे ही बीच से चुने जाने वाले प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में ऐसे आरोप लगाएंगे तो हमारे नैनीताल के पूर्ण व्यापारिक अस्तित्व पर एक बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है।और साथ ही पर्यटन नगरी होने के कारण और भी घातक हो सकता है। इससे पर्यटन जो कि हम व्यापारी भाइयों के रोज़ी रोटी का साधन है उसमें भी हमारे प्रति पारदर्शिता को लेकर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है। जो व्यापारी भाई अपने एक छोटे से पारिवारिक रूप में रहने वाले शहर में अपने ही द्वारा चुने जाने वाले व्यापारिक संगठन में पारदर्शिता नहीं रख सकते।वे अपने व्यापार में कितनी पारदर्शिता रखते होंगे । यह नैनीताल के लिए भी एक शर्मनाक बात है। इस बात की गम्भीरता को हम सभी व्यापारी भाइयों और बहनों को समझना चाहिए। पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुऐ नए सदस्यों की पंजीकरण सूची और साथ ही पंजीकरण हेतु सम्बंधित दस्तावेज़ो की निष्पक्ष जाँच एक या दो दिन में ज़िला स्तरीय प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा करायी जानी चाहिए । जाँच और सम्बंधित दस्तावेज़ो की पूर्ति के बाद ही फ़ाइनल मतदाता सूची जारी करनी चाहिए। पुनीत टंडन ने कहा कि अगर आज हमने अपने व्यापारिक संगठन की चुनाव द्वारा गठित प्रतिनिधित्व की सही प्रणाली का पूरी तरह अवलोकन नहीं किया तो हमारे नैनीताल में व्यापार के अस्तित्व की लड़ाई करने का हमारा यह व्यापार मंडल कुछ और ही मंडल बनके रह जाएगा।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Health

बीडी पांडे अस्पताल से सेवानिवृत्त डॉ राजेश शाह का निधन

बीडी पांडे अस्पताल के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश शाह का कोरोना सपना के चलते सोमवार सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल में निधन हो गया। डॉ राकेश शाह को…

खबर पढ़ें
Card image cap Politics

बोट हाउस क्लब में हुईं व्यापार मंडल चुनाव समिति की बैठक

रविवार को बोट हाउस क्लब में व्यापार मंडल चुनाव संचालन समिति की जिला बैठक में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बाद कहा कि मतदाता सूची …

खबर पढ़ें