by Ganesh_Kandpal
Aug. 8, 2023, 10:32 a.m.
[
445 |
0
|
0
]
<<See All News
सावन आया झूम के लेक सिटी वेलफेयर क्लब का तीज महोत्सव 20 को
लेकसिटी वेलफेयर क्लब की बैठक में बिशप पब्लिक स्कूल में 20 अगस्त को तीज महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्लब द्वारा भव्य रुप से तीज महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है इसकी सफलता के लिए क्लब ने संयोजक मंडल में 4 सदस्यों को नियुक्त किया है जिनमें रानी साह ज्योति ढोंडियाल, प्रगति जैन और दीपा पांडे को शामिल किया गया है ।सचिव रमा भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता 5 चरणों में आयोजित की जाएगी जिनमें कैटवॉक, डांस क्विज, घूम पहचानो और म्यूजिकल चेयर रेस है प्रतियोगिता में इस बार कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण सावन में तीज का झूला रखा गया है उन्होंने बताया कि इस बार निर्णायक हल्द्वानी की राखी अग्रवाल और रुद्रपुर की सुनीता गर्ग होगी। प्रतियोगिता की तैयारी में हेमा भट्ट, अमिता शाह, दीपा रौतेला ,कविता त्रिपाठी, डॉक्टर पल्लवी रॉय, मीनाक्षी कीर्ति ,प्रेमा अधिकारी ,दीपिका बिनवाल ,सोनू शाह ,आभा साह, गुड्डन ,सविता कूलोरा ,दया कुंवर ,कंचन जोशी ,लीला राज, तनु सिंह ,कनिका रावत, ,मधुमिता ,रेखा जोशी, जीवंती भट्ट, गीता शाह , रेखा त्रिवेदी, मंजू बिष्ट ,गंगा अकोलिया ,लीला जोशी ,सीमा सेठ, साबी नेगी आदि लोग जुटे हैं
75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता…
खबर पढ़ेंनैनीताल से 19 किलोमीटर दूर कैंचीं धाम मंदिर स्थित है । देश विदेश के भक्त महाराज नीब करौली के दर्शनों के लिए यंहा पहुंचते हैं । कई लोग अमर्यादित और…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.