by Ganesh_Kandpal
Nov. 21, 2022, 9:39 a.m.
[
240 |
0
|
1
]
<<See All News
हरिद्वार | मकान बनाने की रकम मांगने पर रुड़की तहसील में तैनात एक पटवारी ने परिजन के साथ मिलकर एक राजमिस्त्री को पीट-पीट कर मार डाला। परिजन की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने पटवारी एवं उसके परिजनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पटवारी एवं उसके पुत्र की तलाश में ज्वालापुर पुलिस जुट गई है। घटना नौ नवंबर की है। पिरान कलियर क्षेत्र के गुम्मावाला माजरी गांव निवासी गुलशेर पेशे से राजमिस्त्री था। उसने कुछ समय पूर्व रुड़की तहसील में तैनात पटवारी धर्मेन्द्र यादव का सुभाषनगर ज्वालापुर में मकान बनाने का ठेका लिया था। आरोप है कि राजमिस्त्री ने काफी काम कर दिया था लेकिन पटवारी रकम नहीं दे रहा था। आरोप है कि नौ नवंबर को गुलशेर अपने मजदूरों के साथ काम करने आया था। दोपहर के समय मजदूरों ने गुलशेर के चाचा अब्बास को मोबाइल फोन कर जानकारी दी कि रकम मांगने पर पटवारी धर्मेंद्र, उसके बेटे और भाई ने गुलशेर को कमरे में बंद बेहद बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसे अधमरा कर छोड़ दिया। आनन-फानन में यहां पहुंचे परिजन राजमिस्त्री को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में पसली टूटने की बात सामने आई थी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गुलशेर के चाचा अब्बास की तहरीर पर पटवारी धर्मेंद्र यादव, उसके बेटे और भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
नैनीताल । सरोवर नगरी में क्रिसमस व न्यू ईयर की तैयारियां शुरू हो गई है सोमवार को नगर के प्रतिष्ठित मन्नू महारानी होटल में केक मिक्सिंग समारोह का आयोजन होटल…
खबर पढ़ेंनैनीताल। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.