by Ganesh_Kandpal
Aug. 1, 2023, 9:48 p.m.
[
460 |
0
|
0
]
<<See All News
सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के एक होटल से महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से नगर में सनसनी फैल गयी। शव होने की सूचना होटल कर्मियों ने 112 के माध्यम से पुलिस को दी। मौकेपर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित रख दिया है साथ ही फोरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है।
मामले में घटना की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) विभा
दीक्षित ने बताया महिला के शव की पहचान मुरादाबाद निवासी इरम खान के रूप में हुई है जो बीते सोमवार को अपने पति के साथ नैनीताल घूमने आयी हुई थी जिसका शव मंगलवार को नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक होटल से बरामद किया गया है फिलहाल महिला का पति मौके से फ रार है।
उन्होंने बताया मृतक और उसका पति पूर्व में भी कई बार नैनीताल के इसी
होटल मे आया करते थे। दोनों सोमवार देर शाम नैनीताल पहुंचे थे और नैनीताल के तल्लीताल स्थित होटल में कमरा किराए पर लिया था।
मंगलवार अपराह्न एक बजे के बाद महिला का पति अपनी मोटर साईकिल से बाजार की तरफ चला गया जिसके बाद से वह वापस होटल नहीं लौटा। काफी देर तक जब होटल का कमरा नहीं खुला तो शक होने पर होटल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खिडक़ी के रास्ते कमरे में घुसकर दरवाजा खोला तो
अंदर महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है साथ ही फ़ोरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।
रहमत नगर गली नम्बर 4 गुलामी रसूल मस्जिद मुरादाबाद निवासी इरम खान (32) अपने पति मो. गुलजार के साथ नैनीताल घूमने आई थी। नैनीताल में वह दोनों तल्लीताल स्थित होटल के कमरा नम्बर 202 में ठहरे हुए थे। इधर मंगलवार को दिन में मो.गुलजार ने होटल कर्मियों से बीवी की तबियत खराब होने की बात कहकर अस्पताल की जानकारी पूछी। जिस पर होटल कर्मियों ने बीडी पांडे जिला अस्पताल जाने की बात कही। जिसके बाद पति कहीं चला गया। शाम पांच बजे तक कमरे में कोई हलचल न होने के चलते होटल कर्मियों ने कमरे में देखा तो वहां महिला बेसुध अवस्था में मिली।जिस पर होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ।पुलिस ने छानबीन की तो महिला मृत अवस्था में मिली। जब पति को सम्पर्क करने के लिए फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया और वह मौके से फरार मिला। घटना के बाद से होटल के बाहर व सडक़ में लोगों का जमावडा़ लगा रहा। मौके पर सीओ विभा दीक्षित समेत एसओ रोहिताश सिंह सागर व एसआई दीपक बिष्ट तथा संदीप नेगी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
डी एस बी परिसर के भूगर्भ विभाग की शोध छात्रा दीक्षा बोहरा ने सीएसआईआर यूजीसी नेट लेक्चररशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है ।दीक्षा प्रो जीके शर्मा के निर्देशन में …
खबर पढ़ेंसीआआरएसटी ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित तथा द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित एच न पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज आगाज हो गया ।प्रतियो…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.