by Ganesh_Kandpal
March 11, 2023, 6:30 p.m.
[
206 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी। नशे की लत पूरी करने के लिए दो युवकों ने परिचित युवती के घर से सोने के जेवर चुरा लिए। दोनों चोर इन जेवरातों को बेचते, इससे पहले पुलिस ने पकड़ लिए। पुलिस ने इन चोरों के पास से जेवर बरामद कर लिए हैं।पुलिस के मुताबिक 10 मार्च को श्रीमती आकांक्षा पत्नी सूरज थापा निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी कि नौ मार्च 2023 को चोरों द्वारा उनके घर की अलमारी में रखें आभूषणों को चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी धारा 380 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट द्वारा बद्रीपुरा हल्द्वानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर चोरी किया गया सम्पूर्ण माल बरामद करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। हरबन्स सिंह एस. पी. सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सी.ओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर, कांस्टेबल पूरन मेहरा, ललित नाथ के द्वारा क्षेत्र में जानकारी जुटाने के लिए मुखबिर लगाए गए। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से भली-भाँति अवलोकन किया गया। चैकिग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी गयी नौ मार्च को जिन लोगों ने आकांक्षा के घर चोरी की गयी वह वह दोनों अभी-अभी रूपनगर को जाने वाले रास्ते के की ओर जा रहे। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थान की ओर गये तो रूपनगर को जाने वाले रास्ते दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने लगे जिन्हें एक बार की दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने के पश्चात अभियुक्त योगेश की पहनी काली रंग की जींस की दाहिनी जेब से एक पीली धातु की अंगूठी जिसमें सफेद पारदर्शी नग लगा व दो अदद छतरीनुमा पीले धातु के टॉप्स व बायीं जेब से एक आईफोन बरंग बरामद हुआ सागर की तलाशी पर उसकी पहनी जींस की दाहिनी जेब से एक मंगलसूत्र पीले धातु का चैन दार जिसमें सफेद धातु का गोल पेंडल, जिसमें काले दाने हैं एक अदद मंगलसूत्र पीले धातु का जिसमें हरे व गोल्डन रंग के दाने हैं, दो अदद सफेद धातु के पैर के रिंगनुमा बिछुए बरामद हुए।
22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसी बीच चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मंदिरों के प्रवेश द्वार पर दर्शन के लिए टोकन जारी करने की व्यवस्थ…
खबर पढ़ेंकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने अपने नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन भीमताल विधानसभा …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.