by Ganesh_Kandpal
Nov. 9, 2022, 7:05 p.m.
[
177 |
0
|
1
]
<<See All News
व्यापार मन्डल नैनीताल ने आज अधिशासी अधिकारी से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा । निर्धारित वेंडर जोन में पंत पार्क से गुरुद्वारे में (नितांत अस्थाई तौर) पर फड़- कारोबारियों को स्थानांतरित करने के संदर्भ मे उपरोक्त विषय में सादर आग्रह करना है कि विगत लगभग 7 वर्षों के मैराथन बैठकों के दौर के पश्चात संभवतः नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा वेंडर जोन का निर्धारण कर दिया गया है। मान्यवर पूर्व में पंत पार्क से गुरुद्वारे तक संचालित फड़- कारोबारियों को नितांत स्थाई तौर पर एक निश्चित समय अवधि के लिए अनुमति दी गई थी। चुंकि नगर पालिका परिषद नैनीताल के स्तर पर अपने उपलब्ध भूमि संसाधनों पर वेंडर जोन निर्धारित कर दिया गया है (माननीय उच्च न्यायालय में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार) उपरोक्त स्थल में स्थापित कारोबारियों को निर्धारित किए गए वेंडर जोन में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, जिससे कि ना केवल उक्त स्थल अतिक्रमण मुक्त हो पाएगा बल्कि शहर की सुंदरता भी कायम रह सकेगी
भवाली। नगर में पालिका मैदान में महिला बाजार लगाने के लिए बुधवार को पॉलिका सभागार में महिला समूहों के साथ बैठक की गई। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा की अध्यक्षता …
खबर पढ़ेंनैनीताल, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने प्रेस को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से, मंडल मुख्यालय नैनीताल में, आयोजित 22 राज्य वां राज्य स्थापना दिवस के अवसर …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.