by Ganesh_Kandpal
May 22, 2022, 7:23 p.m.
[
373 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल: नारद जयंती आयोजन समिति द्वारा रविवार को सरोवर नगरी के नैनीताल क्लब में नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डा शशिभूषण पांडे थे, विशेष अतिथि विधायक सरिता आर्य कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य वक्त्ता पत्रकार किशोर जोशी ने कहा कि देव ऋषि नारद मुनि की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की नारद मुनि असुर और देवता दोनो की निष्पक्ष पत्रकारिता करते थे।आजकल डिजिटल मीडियाएक तरफ क़ी पत्रकारीता कर रहे हैं ये सही परिपाटी नही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शशिभूषण पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को दिशा देने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। जिसकी मिसाल हम देखते रहे हैं। जिसके परिणाम समाज के विकास के हित में सामने आते हैं। इसी तरह भविष्य में भी पत्रकारिता होनी चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने वर्तमान मीडिया की भूमिका पर बदलाव व सही दिशा देने को लेकर विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार डॉ .गिरीश रंजन तिवारी ने कहा कि प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व डिजिटल मीडिया की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला ।डॉ. तिवारी ने मानस पुत्र नारदजी तीनों लोक में भ्रमण कर सभी की पीड़ा का निदान करते थे,उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज की मीडिया नारदजी की तरह सच्ची , निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता करें ।विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मीडिया समाज का आइना है।. नवीन जोशी ने भी इस विषय में महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने कहा कि बहुत कम संसाधनों व आर्थिक रूप से पत्रकार समाज के बीच अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते है जबकि इसके विपरीत उनको उसका आपेक्षित भत्ता नही मिल पाता है ये भी एक चिंता का विषय है।
कार्यक्रम के अंत मे डॉ.महेंद्र सिंह राणा ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्य आन्दोकारी केएल आर्य, नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट के अध्यक्ष अफजल फौजी,रमेश चंद्रा, गणेश कांडपाल,रवि पांडे, संतोष बोरा,गौरव जोशी, दीपक कुमार, कांता प्रसाद, पंकज कुमार, दामोदर लोहनी, मनोज जोशी, सुनील बोरा,अलीका, हिमानी रौतेला ,आकांक्षी माड़मी , दीप्ति ,दीपिका नेगी,कमल बिष्ट,गुडू ठठोल, सुरेश पंत,डा .पुरुषोत्तम पांडे ,हरीश राणा, धर्मेंद शर्मा, हरीश भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन अंचल पंत ने किया।
काशीपुर। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक भांजे को मामी से प्यार हो गया। भांजे ने प्रेम में बाधा बन रहे मामा को मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले मामा को शरा…
खबर पढ़ेंपु लिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने यहां एक स्पा सेंटर में छापा मारकर यहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने देह व्यापार के आरोप में…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.