by Ganesh_Kandpal
July 22, 2023, 4:50 p.m.
[
210 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी
आयुक्त दीपक रावत ने नवीन राम पुत्र नारायण राम को 2 लाख की धनराशि वापस दिलवाई
नवीन राम पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम काभडी, पो0 दन्या जिला अल्मोडा ने सन् 2016 में ग्राम मीठा आंवला तहसील हल्द्वानी में 1500 वर्ग फीट भूमि 2 लाख की धनराशि से मोहन राम से क्रय की गई थी। उक्त भूमि का इकरारनामा दोनों की आपसी सहमति के आधार पर 14 जनवरी 2016 को 2 लाख रूपये में हुआ था। नवीन राम ने बताया कि क्रय की गई भूमि का विक्रेता द्वारा ना ही कब्जा दिया गया और धनराशि मांगने पर धनराशि भी वापस नही की गई।
नवीन राम ने आयुक्त से प्रार्थना पत्र के द्वारा मोहन राम से दो लाख वापस दिलाने का अनुरोध किया। आयुक्त ने भूमि क्रेता एवं विक्रेता दोनों को कार्यालय में तलब किया। शनिवार को मोहन राम द्वारा नवीन राम को दो लाख का चैक दिया गया। नवीन राम ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।
डीएसबी परिसर नैनीताल के वरिष्ठ छात्र नेता हरीश राणा ने समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म आवेदन से वंचित छात्र-छात्राओं को अतिशीघ्र ऑफलाइन प्रवेश देने संबंधित…
खबर पढ़ेंमेट्रोपोल में शत्रु सम्पति में आख़िर बुलडोज़र चल गया प्रशासन ने आज सुबह से ११ बुलडोज़र और २०० मज़दूरों की मदद से घ्वस्तिकरण की कार्यवाही जारी है सरोवरनगरी नै…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.